Samsung ने आज अपने एक और बजट स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F41 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिविली लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से साफ है कंपनी ने इसे “Full On” टैगलाइन के साथ पेश किया है। फोन 16 अक्टूबर को Flipkart Big Billion Days Sale में उपलब्ध कराया जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy M02s की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की डीटेल
कीमत
फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Flipkart सेल में यूजर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साथ ही, फोन खरीदने पर बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन्स- Fusion Green, Fusion Black और Fusion Blue में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - Samsung Galaxy A32 और Galaxy A12 जल्द होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F41 के फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें Infinity-U डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेंटर में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरे को इंटिग्रेट किया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल दिया गया है। Samsung के इस साल लॉन्च हुए अन्य मिड बजट स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें Exynps 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। Also Read - Amazon Republic Day sale: कम कीमत पर चाहते हैं दमदार स्मार्टफोन, इस लिस्ट में मिलेगा आपको बेस्ट ऑप्शन
Samsung Galaxy F41 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है। फोन में इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है। फोन 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।