SamsungGalaxy F41 भारत में आज यानी 16 अक्टूबर से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को Flipkart Big Billion Days sale के दौरान खरीदा जा सकता है। इस फोन की यूएसपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में Exynos 9611 SoC के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट ऑफ मिलेगा। हम आपको यहां फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Flipkart Sale: 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन Moto G 5G, सिर्फ 922 रुपये की EMI पर खरीदें
The #FullOn loaded #SamsungF41 is here and here’s your chance to get your hands on it.
Don’t miss out, the FOMO won’t be on us!
Price starting at ₹14499. T&C Apply.
Buy now on @Flipkart: https://t.co/BByq59jch1#Samsung India: https://t.co/e8xiWsh5m7 pic.twitter.com/nMKATz48YE Also Read - OPPO Reno5 Pro+ 5G ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें— Samsung India (@SamsungIndia) October 15, 2020 Also Read - Flipkart Sale: 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM, Rs 10000 से कम में मिल रहे ये 5 Best Smartphone
Samsung Galaxy F41 price in India, sale offers
Samsung Galaxy F41 के 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इस फोन को फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी ने Flipkart सेल के दौरान इस फोन के प्राइस में 1500 रुपये की कटौती की है। Flipkart Big Billion Days sale 21 अक्टूबर तक चलेगी। सेल खत्म होने के बाद इस फोन की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 17,499 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही फोन को नो कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy F41 Features, specifications
Samsung Galaxy F41 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है। फोन में इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है। फोन 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें Infinity-U डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेंटर में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरे को इंटिग्रेट किया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल दिया गया है। Samsung के इस साल लॉन्च हुए अन्य मिड बजट स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें Exyn0s 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है।