Samsung Galaxy F62 को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F41 सीरीज का अगला स्मार्टफोन होगा। एक टिप्सटर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Samsung Galaxy F62 को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। इसे फरवरी के आखिरी सप्ताह में या फिर मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। यही नहीं इसे Samsung India के सपोर्ट पेज पर भी लिस्ट किया जा चुका है। Also Read - Samsung Galaxy F62 Open Sale: 7000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Smartphone पर Flipkart में मिल रहा 2500 का Discount
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इस स्मार्टफोन के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि Samsung भारत में F-सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। यह Galaxy F62 हो सकता है। इस फोन को Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर मल्टीकोर में 2,401 स्कोर किया है जो कि Qualcomm Snapdragon 765G से ज्यादा है। Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
[Exclusive] Samsung is indeed launching a new F series smartphone. It’s supposed to be a #FullOnSpeedy phone. The multi-core score (2401) will outperform the 765G processor. Price will be less than 25k 😍
Hey @samsungindia, which one eh?
Any guesses #stufflistingsarmy? pic.twitter.com/x0dA80sXDz— Mukul Sharma (@stufflistings) February 3, 2021
संभावित फीचर्स
Galaxy F62 को पिछले दिनों ब्लूटूथ SIG साइट पर लिस्ट किया गया था, जहां यह E625F_DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। फोन में Bluetooth 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। Samsung India के सपोर्ट पेज पर इसके बैक में स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। यह फोन Exynos 9825 SoC के साथ आ सकता है। फोन में 6GB RAM तक का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन SuperAMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में तीन अन्य कैमरे भी दिए जा सकते हैं, जिनमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, एक मैक्रो और एक डेप्थ सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 25MP या 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.0 के साथ आ सकता है।