सैमसंग ने जे सीरीज में दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) और गैलेक्सी जे5 (2016) को चीन में लाॅन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट हैं। यहां फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी गई है। मैटल फ्रेम बाॅडी से निर्मित इन दोनों फोन में 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई सपोर्ट भी है। Also Read - सैमसंग के दो साल पुराने इन स्मार्टफोन्स को मिल रही है एंड्रॉइड ओरियो अपडेट
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 1.6गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट की भी सुविधा उपलब्ध है। Also Read - Samsung Galaxy J5 और J7 (2017) को मिला फरवरी का सिक्यूरिटी पैच
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे7 (2016) में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में डुअल सिम स्लाॅट, एनएफसी, वोएलटीई, 4जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। Also Read - सैमसंग Galaxy J5 (2016) को मिला एंड्राइड 7.1.1 नौगट का अपडेट
मीडियाटेक हेलियो चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस7 का नया संस्करण
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) में 5.2-इंच का सुपर एमोलेड एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है। फोन को 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है।
गैलेक्सी जे5 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,100एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वोएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध हैं।
फिलहाल कंपनी द्वारा चाइना में इन फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
You Might be Interested
10990
Buy Now15990
Buy Now