पिछले महीने भी सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) के बारे में कई जानकारियां आ चुकी हैं। वहीं हाल में इस फोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यहां इस फोन के चिपसेट की जानकारी दी गई है। Also Read - सैमसंग के दो साल पुराने इन स्मार्टफोन्स को मिल रही है एंड्रॉइड ओरियो अपडेट
सैमसंग गैलेक्सी (2016) को गिकबेंच बेंचमार्क पर लिस्ट किया गया है जहां फोन का मॉडल नंबर एसएम-जे710एफएन है। इसी के साथ चिपसेट की जानकारी भी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। दी गई जानकारी के अनुसार इसे एक्सनोस 7870 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है जो सैमसंग के पुराने चिपसेट एक्सनोस 7580 का अपग्रेड संस्करण है। इस खबर को सैममोबाइल ने सबसे पहले प्रकाशित किया है। Also Read - Samsung Galaxy J5 और J7 (2017) को मिला फरवरी का सिक्यूरिटी पैच
एक्सनोस 7870 के साथ आपको 1.7गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि पिछला सैमसंग जे7 एक्सनोस और क्वालकॉम दोनों चिपसेट पर उपलब्ध हुआ था और उसी की तरह इस बार भी देखने को मिलेगा। जहां क्वालकॉम चिपसेट वाले मॉडल में 3जी रैम मैमोरी दी जा सकती है वहीं एक्सनोस 7870 चिपसेट के साथ उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी जे7 मॉडल में 2जीबी रैम मैमोरी की जानकारी है। Also Read - सैमसंग Galaxy J7 (2016) के लिए जारी हुआ एंड्राइड नौगट अपडेट
23 फरवरी को लाॅन्च होगा एचटीसी डिजायर 530, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गीकबेंच पर सैमसंग गैलेक्सी जे7 के एक्सनोस चिपसेट मॉडल को सिंगलकोर और मल्टीकोर पर टेस्ट किया गया और दोनों में यह बेहतर स्कोर पाने में सफल रहा। सिंगलकोर पर यह 793 स्कोर पाने में सफल रहा जबकि मल्टीकोर में फोन 4,368 स्कोर तक गया जो क्वालकॉम चिपसेट वाले मॉडल के बराबर ही है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी जे7 (2016) मॉडल में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
लॉन्च से पहले लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज की इमेज
इसके साथ ही 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखा जा सकता है। जहां तक फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात है तो इस बारे में अब तक फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
You Might be Interested
15990
Buy Now