Samsung भारत में Galaxy M-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के ये दो नए स्मार्टफोन Galaxy M01 और Galaxy M11 हैं। अब खबर है कि दोनों स्मार्टफोन जून महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy M-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किए जा सकते हैं। Also Read - Xiaomi ने दमदार फीचर के साथ 17 हजार में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट 91Mobilles की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों नए स्मार्टफोन Samsung के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही Galaxy M01 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस भी सामने आईं हैं। सैमसंग Galaxy M11 स्मार्टफोन को UAE में लॉन्च कर चुकी है। Also Read - Huawei Enjoy Z 5G स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल बैक कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस
Galaxy M01 specifications, features
Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन में 5.71-इंच की HD+ TFT डिस्प्ले है, जिसका रेज्यूलेशन 720×1,560 पिक्सल है। इस फोन में सेल्फी कैमरे के लिए वाटर ड्रॉप नॉच दी जा सकती है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 439 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है। Also Read - Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन 48MP कैमरा के साथ दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल के लिए आएगा, जानें कीमत
फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy M01 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। सैमसंग के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी और 5W स्टैंडर्ड चार्जर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M11 specifications and other details
सैमसंग ने फिलहाल लेटेस्ट Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन नए Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन यूएई में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन ब्लू, वॉइलेट और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में 6.4-इंच की LCD डिस्प्ले दी है जिसका रेज्यूलेशन HD+ है। इसके सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है।सैमसंग इस फोन में सेल्फी कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है। फोन के बैक में तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। गैलेक्सी एम 11 स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइट एंगल कैमरा के साथ डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन से 30fps से 1080p का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। Samsung ने फिलहाल इस स्मार्टफोन में कौन सा चिपसेट यूज किया है यह भी नहीं बताया है। Galaxy M11 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर सीपीयू है जिसकी स्पीड 1.8GHz है।
ने सैमसंग स्मार्टफोन को 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi b/g/n at 2.4 GHz, 3.5 mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
Story Timeline
You Might be Interested
8999
10999