Samsung अगले महीने अपने पांच स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इन स्मार्टफोन्स में से Galaxy M02 को कंपनी 2 फरवरी को लॉन्च करेगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट भी कर लिया गया है। इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी अपने Galaxy A सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- Galaxy A52 और Galaxy A72 को भी लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A51 और Galaxy A71 के अपग्रेडेड मॉडल होंगे। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Galaxy A52 और Galaxy A72 के 5G मॉडल को भी कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है। पिछले साल कंपनी ने भारत में Galaxy F सीरीज के पहले स्मार्टफोन Galaxy F41 को लॉन्च किया था। अब Samsung अपने इस सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Galaxy F 12 और Galaxy F62 को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। इन स्मार्टफोन्स के लीक्स भी पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा, 5000mAh से ज्यादा बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपये से कम
Galaxy M02
Samsung ने जनवरी की शुरुआत में Galaxy M02s को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy M02 को 7,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीज किया है। Amazon पर इस फोन के कुछ फीचर्स भी लिस्ट किए गए हैं। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 6.5 इंच के ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन MediaTek या Qualcomm के बजट प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 13MP +2MP का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। Also Read - 6GB RAM, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Samsung Galaxy A32, जानिए 5 खास बातें
Galaxy A52 और A72
पिछले साल की तरह ही इस साल भी इन दोनों स्मार्टफोन को एक जैसे फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy A52 5G को कंपनी ने ऑस्ट्रिया के ऑफिशियल सपोर्ट पेज पर लिस्ट किया है। वहीं, Galaxy A72 5G को कंपनी ने थाइलैंड और कैरेबियन देशों में टीज किया है। भारत में भी इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तरह ही होंगे। इनके प्रोसेसर और कैमरे में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। फोन 48MP/64MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आने की उम्मीद है।
Galaxy F12 और Galaxy F61
Samsung अपने इस सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिविली भारत में पेश करेगा। इन दोनों स्मार्टफोन को Galaxy M सीरीज के लॉन्च हुए स्मार्टफोन के रीब्रांड वेरिएंट के तौर पर पेश किया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुआ Galaxy F41 भी Galaxy M31 का रीब्रांड वर्जन रहा है। इस स्मार्टफोन सीरीज को Flipkart के जरिए बेचा जा सकता है।