Samsung Galaxy M12 को Bureau of Indian Standards (BIS) का सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगी। इसके अलावा एक सेपरेट सैमसंग फोन Geekbench पर लिस्ट हुआ था, जिसमें इसे Galaxy M12 बताया जा रहा था। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग का ये फोन Exynos 850 SoC के साथ आ सकता है। इससे पहले ये प्रोसेसर Galaxy A21s में भी आ चुका है। Galaxy M12 इससे पहले लॉन्च हुए Galaxy M11 का अपग्रेडिड वर्जन होगा। Galaxy M11 फोन एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ मार्च में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा ये भी खबर है कि फोन को कुछ मार्केट में Galaxy F12 के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy का ये फोन BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-M127G/DS के साथ लिस्ट हुआ है। MySmartPrice ने यह जानकारी साझा की है। ऐसे में इसे Galaxy M12 के नाम से एसोसिएट किया गया है। इसी सेम लिस्टिंग में SM-F127G/DS मॉडल नंबर को भी देखा गया है, जिसमें इसे Galaxy F12 से जोड़़कर देखा जा रहा है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Also Read - Samsung Galaxy Buds Pro को आज से कर सकेंगे प्री-बुक, फ्री में मिलेगा वायरलेस पावरबैंक
Samsung के इन 2 फोन Galaxy M12 और Galaxy F12 में BIS सर्टिफिकेशन से दूसरी किसी और चीज की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पिछली कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ये दोनों फोन लगभग एक जैसे हो सकते हैं। इनमें से एक फोन को कुछ मार्केट में Galaxy M12 और कुछ मार्केट में Galaxy F12 के नाम से मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Apple और Xiaomi की राह पर Samsung, Galaxy S21 Series में नहीं मिलेगा चार्जर
Samsung Galaxy M12 expected specifications
Samsung Galaxy M12 में Exynos 850 SoC के साथ 3जीबी रैम दी जा सकती है। फोन के रेंडर से पता चलता है कि इसमें USB Type-C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी फोन में 6.6इंच डिस्प्ले के साथ 7,000mAh बैटरी दे सकती है। इसके अलावा लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन एंड्रॉइड 11 के साथ आ सकता है। इससे पहले सैमसंग फोन मॉडल नंबर SM-M127F के साथ Bluetooth SIG और Wi-Fi अलायंस वेबसाइट पर स्पॉट हुआ था। इस लिस्टिंग से Bluetooth v5.0 और सिंगल बैंड (2.4GHz) Wi-Fi की जानकारी मिली थी। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्कायर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मल्टी सेंसर के साथ देखने को मिल सकता है।
You Might be Interested
10999