Samsung Galaxy M21 भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस स्मार्टफोन के बारे में काफी समय से लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M series लगभग Galaxy M30s के जैसा ही हो सकता है। सैमसंग ने हाल में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M31 को भारत में पेश किया था। अब कंपनी अपने नये फोन सैमसंग Galaxy M21 को भारतीय मार्केट में पेश करने की योजना बना रहा है। यह हैंडसेट पहले ही गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M21 में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा फोन में Exynos 9611 चिपसेट दिया जा सकता है। Also Read - Coronavirus : स्मार्टफोन से भी फैल सकता है कोरोनावायरस, ऐसे करें बचाव
फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया जा सकता है जिसके ऊपर वन UI 2.0 की स्किन हो सकती है। हालांकि इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है।गीकबेंच लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन का सिंगल कोर और मल्टी कोर बेंचमार्क स्कोर पहले ही पता चल चुका है। Also Read - Nokia लॉन्च कर सकती है कई दमदार स्मार्टफोन, इस तारीख को है इवेंट
Samsung Galaxy M21 फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 348 और मल्टी कोर टेस्ट में 1,265 का स्कोर मिला है। कंपनी फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। फोन का एक स्टोरेज वेरिएंट 64जीबी और दूसरा वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज में आ सकता है। कंपनी इस फोन को ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। Also Read - Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन कल इन ऑफर्स के साथ दोपहर 12 बजे सेल पर आएगा, इस कीमत में खरीदें
कंपनी का यह न्यू डिवाइस पुराने वर्जन के मुकाबले लगभग एक साल बाद लॉन्च किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक सैमसंग Galaxy M सीरीज के दो स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिन्हें मार्केट में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के न्यू स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s हो सकते हैं। ये दोनों फोन सैमसंग के एंट्री लेवल डिवाइस हो सकते हैं। ये डिवाइस Galaxy A01 जैसे हो सकते हैं।