सैमसंग धीरे धीरे अपने स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 11 पर आधारित लेटेस्ट One UI 3.0 पर अपडेट कर रही है। शुरुआती डेवलपर बीटा के बाद कंपनी ने मौजूदा साल और पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को स्टेबल अपडेट तक पहुंचाने की कोशिश जारी रखी है। अब कंपनी ने यह अपडेट अपने बजट स्मार्टफोन सीरीज यानी M-सीरीज तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। Sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने आखिरकार SamsungGalaxy M31 स्मार्टफोन के लिए बीटा प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है। बीटा प्रोग्राम के लिए यूजर्स को सैमसंग मेंबर्स एप्स के जरिए खुद को एनरोल करना होगा। Also Read - Samsung Galaxy M02s की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की डीटेल
एप को ओपन करने के बाद आपको One UI का एक बैनर नजर आएगा। जिसका पर क्लिक करके यूजर्स को अपना रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कम्पलीट करना होगा। बता दें कि पहले One UI Core 3.0 Beta का फर्मवेयर वर्जन M315FDDU2ZTLF है, जो रजिस्टर्ड डिवाइस के लिए जारी होगा। यह नए एंड्रॉयड 11 ओएस अपग्रेड और दिसंबर 2020 के सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। Also Read - Samsung Galaxy A32 और Galaxy A12 जल्द होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M31 स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.4-inch स्क्रीन के साथ 15W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है। फोन में FHD+ Super AMOLED infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन को 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन octa-core Exynos 9611 प्रोसेसर और Mali-G72 MP3 GPU के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x RAM मिलेगा और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। Also Read - Amazon Republic Day sale: कम कीमत पर चाहते हैं दमदार स्मार्टफोन, इस लिस्ट में मिलेगा आपको बेस्ट ऑप्शन
स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 64मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.8 अपर्चर दिया गया है। इसका अलावा दूसरा कैमरा 8मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल कैमरा है। तीसरा कैमरा 5मेगापिक्साल का और चौथा सेंसर भी 5मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, यह कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 4K रिकॉर्डिंग के साथ हाइपरलैप्स, स्लो मो और सुपर स्टेडी मोड्स दिए गए हैं।