इस साल सैमसंग ने कुछ Galaxy M सीरीज फोन को लॉन्च किया था, जो कम कीमत और कुछ अच्छी स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। अब साउथ कोरियन कंपनी इस स्मार्टफोन लाइनअप की अलगी अपग्रेडेड सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ हफ्तों पहले Galaxy M21, M31 और M41 की स्पेसिफिकेशंस लीक हुई थी। अब Galaxy M31 एक बार फिर लीक्स में दिखाई दिया है। इस बार यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench में दिखाई दिया है। Also Read - Samsung Galaxy M30 को खरीदें मात्र 9,499 रुपये में, जानें पूरा ऑफर
यह फोन SM-M315F मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है और इसे Galaxy M31 कहा जा रहा है। Geekbench पर इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 348 और मल्टि-कोर टेस्ट में 1,214 पॉइन्ट्स मिले हैं। लिस्ट में इस फोन को Android 10 OS बेस्ड OneUI 2.0 के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में यह भी पता चलता है कि यह फोन Exynos 9611 SoC के साथ आएगा। Also Read - Samsung Galaxy M31 spotted on Geekbench with Exynos 9611 processor
हालांकि पिछले कुछ रूमर्स के मुताबिक, यह फोन Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा पिछले लीक्स के मुताबिक Galaxy M31 फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। खबर है कि Vivo S1 Pro भी Qualcomm के 665 SoC के साथ आएगा। माना जा रहा है कि Galaxy M31 में 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।
बता दें कि Samsung ने Galaxy M30 और M30s को इस साल क्रमश: फरवरी और सितंबर में लॉन्च किया था। Galaxy M30 फिलहाल भारत में 9,499 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Galaxy M30s को भारत में 13,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।