Samsung Galaxy M51 को जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की यूएसपी इसमें दी गई 7000mAh बैटरी है। फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Samsung Galaxy M51 में कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, साइड माउंड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन पहले से ही अमेजन इंडिया पर टीज हो रहा है। हम आपको यहां इस फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M51 price
Samsung Galaxy M51 को जर्मनी में EUR 360 की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 31,500 रुपये के आसपास होती है। इस फोन में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। जर्मनी में ये फोन प्री-ऑर्डर के लिए सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया है। इस फोन को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में भी इस फोन को 30 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Samsung Galaxy M51 Features And Specifications
Samsung Galaxy M51 में 6.7 इंच फुल HD+ Super AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, लेकिन कंपनी ने चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। फोन में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 10 बेस्ड OneUI पर ऑपरेट होता है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 7,000mAh बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। भारत में इस फोन को सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।