Samsung Galaxy M51 को आज 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह स्मार्टफोन पिछले कई समय से Amazon India पर टीज हो रहा था। Samsung Galaxy M51 को पहले ही जर्मनी में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि इसका भारतीय वेरिएंट स्पेसिफिकेशंस के मामले में थोड़ा अलग हो सकता है। इस फोन की यूएसपी 7000mAh बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप है। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन सैमसंग की साइट पर हुआ लिस्ट, कुछ जानकारी आईं सामने
The Meanest Monster Face-off starts with a bang. The monstrous 7000mAh Battery of #SamsungM51 is just too powerful even for the hungry challenger Mo-B. pic.twitter.com/sr62QkYkmt Also Read - चीन पर दोहरी मार, Samsung अपने एकलौते टीवी प्रोडक्शन फैक्ट्री को China से करेगा शिफ्ट
— Samsung India (@SamsungIndia) September 6, 2020
Samsung Galaxy M51 launch event timing, price
Samsung Galaxy M51 को आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को जर्मनी में 3601 यूरो (करीब 31,500 रुपये) की कीमत में खरीदा जा सकता है। जर्मनी में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट में यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर पर मिल रहा है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6GB RAM, 128GB स्टोरेज के साथ ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत की बात करें तो यह 25 हजार से 30 हजार की बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M51 Specifications, Features
Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7-इंच की full-HD+ Super AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले के टॉप सेंटर में पंच होल दिया है जिसमें सेल्फी कैमरा है। Samsung का कहना है कि यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, लेकिन कंपनी ने चिपसेट रिवील नहीं किया है। लीक रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 25W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।