Samsung Galaxy M53 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल लॉन्च तारीख कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हो गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M52 का सक्सेसर होगा। लेटेस्ट लीक की मानें, तो फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। लीक में यह भी सामने आया है कि कंपनी इस फोन के साथ भी इन-बॉक्स चार्जर नहीं देगी। Also Read - Samsung Galaxy Z Fold 4 में मिलेगा दमदार कैमरा अपग्रेड, डिटेल आई सामने
इस बार टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने ट्विटर हैंडल पर Samsung Galaxy M53 के स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि लेटेस्ट लीक स्पेसिफिकेशन पिछले हफ्ते The Pixel के यूट्यूब चैनल पर लीक स्पेसिफिकेशन के समान हैं। पुरानी रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में 34,000 से 37,000 रुपये के बीच की कीमत में आ सकता है। Also Read - 10.4 इंच डिस्प्ले और 7040mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy M53 5G
•6.7″ Full HD+ sAMOLED, 120Hz
•MediaTek Dimensity 900 5G SoC
•8GB RAM, 128/256GB storage
•Rear Cam- 108MP + 8MP (UW) +2MP (Macro) + 2MP (Depth)
•Front Cam- 32MP
•Android 12, OneUI 4.1
•5,000mAh battery, 25W chargingNo charger in-box, 10+ 5G bands
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 22, 2022
Samsung Galaxy M53 leak specifications
टिप्सटर के अनुसार, फोन Android 12 आधारित OneUI 4.1 पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच Full HD+ S-AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आएगा। इसके अलावा, Samsung फोन Mediatek Dimensity 900 5G प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM मिलेगा। हालांकि, स्टोरेज में दो ऑप्शन 128GB और 256GB मिल सकते हैं। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टिप्सटर के ट्वीट से यह भी जानकारी मिली है कि फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP हो सकता है, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि इस फोन के साथ कंपनी इन-बॉक्स चार्जर नहीं देगी।