Samsung Galaxy M90 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। खबरों की मानें तो कंपनी Galaxy M90 स्मार्टफोन को भारत में दीवाली तक लॉन्च कर सकती है। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को अफोर्डेबल सेगमेंट में हाल में ही लॉन्च किए Galaxy M40 और Galaxy A50 स्मार्टफोन से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने 20 हजार रुपये की कीमत के अंदर प्रीमियम डिजाइन और लेटेस्ट फीचर के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी Galaxy M सीरीज का नया स्मार्टफोन दीवाली से पहले-पहले भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, मिलेंगे धांसू फीचर्स
टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि Samsung इन दिनों मिड-रेंज के अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ये स्मार्टफोन Galaxy M90 हो सकता है। कंपनी इससे पहले M40 को 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर चुकी है ऐसे में Galaxy M90 को 30,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के नाम के अलावा किसी भी बारे में किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई हैं। Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे और वाटरप्रुफ फीचर वाले फोन Galaxy A72 की खरीद पर 3000 रुपये का डिस्काउंट
One more thing: Galaxy M90 is expected to be exactly like the upcoming Galaxy A90! That's kind of good, it would mean Samsung is interested to launch a good spec mid range phone at decent pricing. Also Read - Google Pixel 5a 5G भारत में नहीं होगा लॉन्च! जानें वजह
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) August 10, 2019
सैमसंग ने Galaxy M40 में सेल्फी कैमरा के लिए ट्रेंडिंग पंच होल डिस्प्ले दी थी। वहीं Galaxy A50 में ड्रॉप नॉच दिया गया था। चिसेच की बात करें तो A50 स्मार्टफोन में जहां इन-हाउस Exynos चिपसेट दिया था वहीं M40 में Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट दिया गया था। दोनों फोन को कंपनी 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
अब Galaxy M90 स्मार्टफोन को कंपनी Galaxy A70 की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। इस बात की संभावनाएं भी व्यक्त की जा रही हैं कि इसमें Snapdragon 730 चिपसेट दी जा सकती है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें 4000mAh की बैटरी दे सकती है जो कि 25W फास्ट चार्ज के साथ आती हो। इसके साथ ही इसमें एक बार फिर पंच होल डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि AMOLED हो और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकती है।