सैमसंग 13 अगस्त को अपना नया डिवाइस गैलेक्सी नोट 5 लाॅन्च करने वाला है किंतु लाॅन्च से पहले ही फोन के स्पेसिफिकेशंस के लीक होने की काफी खबरें चर्चा में रही हैं। लीग के दौरान अब तक स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई थी जबकि इस बार लाॅन्च से दो दिन पहले गैलेक्सी नोट 5 का पूरा बॉक्स ही दिखाया गया है। Also Read - रिलायंस जियो जल्द बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के बाॅक्स पर दिए गए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार यह फोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित यह फोन 64 बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। Also Read - गूगल असिस्टेंट अब एंड्राइड Lollipop पर चलने वाले टैब और स्मार्टफोन करेगा काम
फोन में 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा वाईफाई भी उपलब्ध है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। Also Read - दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार होगा भारत: रिपोर्ट
लीक हुई इमेज के मुताबिक गैलेक्सी नोट 5 में एस पैन, माइक्रो यूएसबी स्पीकर और 3.5 एमएम का आॅडियो जैक उपलब्ध है। वहीं फोन में रीयर कैमरे के साथ ही फ्लैश बटन दिया गया है। फोन में बाईं तरफ वाॅल्यूम बटन है जबकि पावर बटन दाहिने ओर उपलब्ध है।
You Might be Interested
42900