सैमसंग Galaxy S10 लाइनअप को 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में पेश करेगा। पिछले कुछ समय से इन स्मार्टफोन के बारे में काफी लीक्स निकलर सामने आए हैं। अब एक बार फिर स्मार्टफोन के लीक्स सामने आए हैं। अब स्मार्टफोन का न्यू हाई रिजॉल्यूशन रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिससे स्मार्टफोन के ओवरऑल डिजाइन का पता चलता है। यह रेंडर Evan Blass के जरिए सामने आया है।लीक की गई पहली इमेज से पता चलता है कि Galaxy S10 में कर्व एज के सात स्लिम बेजल्स हो सकते हैं।
Samsung Galaxy S10 (top) and S10E (bottom), unwatermarked. pic.twitter.com/oZcLV8Rw4x
— Evan Blass (@evleaks) February 9, 2019
इसके अलावा स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। बॉटम इमेज अफोर्डेबल वर्जन Galaxy S10 की है।
Galaxy S10 E में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसका सबसे सस्ता वेरिएंट फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा, जबकि Galaxy S10 कर्व एज के साथ आएगा। Galaxy S10 E में 3,100mAh की बैटरी के साथ 5.8इंच सुपर एमोलेड पैनल है। फोन में Exynos 9820 या स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट हो सकता है। फोन में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज हो सकती है।
Galaxy S10 और S10 E के अलावा कंपनी Galaxy S10+ को भी लॉन्च करेगी। इसमें 6.4इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ दो फ्रंट कैमरा हो सकते हैं। इसके अपग्रेडेड वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट रीडर दिया जा सकता है। Galaxy S10+ के सेरेमिक एडिशन में 12जीबी रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।