पिछले महीने सैमसंग ने घोषणा की थी कि कंपनी 1TB Universal Flash Storage 2.1 (eUFS) का आने वाले स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने के लिए बड़ी मात्रा में प्रोडक्शन कर रही है। उसी समय यह भी खबर आई कि कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी S10+ में 12GB रैम दे सकती है। अब स्मार्टफोन को Geekbench लिस्टिंग में देखा गया है। यह मॉडल S10+ है और यह लिस्टिंग इस स्मार्टफोन के Ceramic वर्जन रेंडर के लीक होने के अगले दिन पोस्ट की गई है। इससे पहले आई रिपोर्ट में मॉडल नंबर SM-G975C को 1TB स्टोरेज के साथ आने के बारे में बताया गया था और यही सेम मॉडल आज Geekbench में भी दिखाया गया है। स्मार्टफोन को 12जीबी रैम और Exynos 9820 SoC के साथ देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 9.0 पाई बेस्ड सैमसंग का लेटेस्ट One UI होगा, लेकिन अजीब बात यह है कि इस लिस्टिंग में फिलहाल इसकी 1TB स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, मिलेंगे धांसू फीचर्स
हाल ही में स्मार्टफोन एसेसरीज रिटेलर MobileFun ने Galaxy S10+ की एक शॉर्ट हैंड्स ऑन वीडियो को शेयर किया है। यह एक लीक्ड हैंड्स ऑन वीडियो है जो Galaxy S10+ को एक बड़ा डिवाइस दिखाती है। इसमें एक बड़ा राउंड शेप्ड कटआउट स्क्रीन के बॉटम में है जो अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह संकेत देता है कि Galaxy S10 स्क्रीन प्रोटेक्टर में भी फ्रंट फेसिंग कैमरा और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर है। Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे और वाटरप्रुफ फीचर वाले फोन Galaxy A72 की खरीद पर 3000 रुपये का डिस्काउंट
Also Read - Google Pixel 5a 5G भारत में नहीं होगा लॉन्च! जानें वजह
अभी तक आए कुछ लीक्स को माना जाए तो Galaxy S10+ में 6.4-inch S-AMOLED Infinity-O डिस्प्ले आने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855SoC के साथ 8जीबी रैम हो सकती है। फोन में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट सैमसंग One UI होगा जो एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर बेस्ड होगा। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन के बैक में 12MP+12MP+16MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 10MP+8MP का कैमरा सेटअप हो सकता है।
इसके अलावा ऐसी खबरें भी हैं कि कंपनी S10+ के लिमिटेड एडिशन को 12जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। कंपनी Galaxy S10 सीरीज को 20 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। भारत में Galaxy S10 trio को 6 मार्च को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 75,000 रुपये के आसपास हो सकती है।