Samsung Galaxy S20 और Samsung Galaxy Z Flip स्मार्टफोन्स को कंपनी इस साल की पहली दो तीमाही में लॉन्च करने की योजना बना रही है।सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20 को कंपनी 4G और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं सैमसंग का अपकमिंग फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip फोन क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। डिजाइन मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह होगा। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर आई नई जानकारी कई सैमसंग फैन्स को नाराज कर सकती है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
सैमसंग के अपकमिंग फोन्स की कीमत को लेकर नई जानकारी लीकस्टर Max Weinbach ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने इससे पहले भी सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S20 के बारे में कई डीटेल्स शेयर की है। मैक्स ने इस बार Galaxy S20 की कीमतों को लेकर ट्वीट किया है। Also Read - Samsung Galaxy M02s की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की डीटेल
So just heard S20 prices. Expect these to be lower than listed but at the moment we are expecting: Also Read - Samsung Galaxy A32 और Galaxy A12 जल्द होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
S20 5G: €900-1000
S20+ 5G: €1050-1100
S20 Ultra 5G: €1300Galaxy Z Flip is supposed to be about €1400 but I expect that to change before launch.
— Max Weinbach (@MaxWinebach) January 20, 2020
मैक्स के मुताबिक Galaxy S20 फोन के 5G वेरिएंट की कीमत €900 से €1,000 (करीब 71,000 से 79,000 रुपये) तक हो सकती है। वहीं Galaxy S20+ फोन के 5G वेरिएंट की कीमत €1,050 से €1,100 (करीब 82,000 -88,000 रुपये) तक हो सकती है। वहीं Galaxy S20 Ultra 5G वेरिएंट सबसे महंगा हो सकता है। इस फोन की कीमत €1,300 (करीब 1,00,000 रुपये) तक हो सकती है। ये सभी डिवाइसेज 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए जाएंगे जिसकी कीमत 5G फोन के मुकाबले क्रमश €100 (करीब 8,000 रुपये) कम हो सकती है।
The 4G will be about €100 less than the 5G.
As for talking USD, it’s probably going to be less. My guess is $850, $950, $1200. These seem a bit high but these phones do seem like spec beasts. Could justify the price tbh.
— Max Weinbach (@MaxWinebach) January 20, 2020
वहीं सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip के कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत €1,400 (करीब 1,10,458 रुपये) हो सकती है। सैमसंग ने पिछले साल Galaxy Fold फोन को Galaxy S10 के साथ लॉन्च किया था। इस साल भी कंपनी नए फोल्डेबल फोन को फ्लैगशिप Galaxy S20 सीरीज के साथ पेश कर सकती है।
You Might be Interested
97999
108999