कोरोना वायरस महामारी और ज्यादा कीमत होने के कारण सैमसंग की Galaxy S20 सीरीज की बिक्री अपेक्षाकृत कम हुई है। सैमसंग ने इस बात का अंदाजा समय से लगा लिया था और कंपनी ने Samsung Galaxy S20 FE पर काम करना शुरू कर दिया। यह स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप का टोनडाउन वर्जन है, जिसे सैमसंग ने 699 डॉलर की किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सितंबर महीने में पश्चिमी देशों के लिए उपलब्ध हुआ और भारत में यह फोन इस महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां
भारतीय बाजार में लॉन्चिंग से पहले से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हुई है। हालांकि यह कीमत कितनी सही है, इसके बारे में जानकारी नहीं है। 91Mobiles ने सूत्रों के हवाले से लिखी अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी। हालांकि यहां बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम होगा या 8 जीबी रैम, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में Exynos 990 वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन को Android 11 बेस्ड One UI 3.0 अपडेट मिला, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन dual-SIM (Nano+eSIM) सपोर्ट के साथ आता है, जो Android 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.5-inch का full-HD+ (1,080×2,400 pixels) Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले मिलता है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 aspect ratio और 407ppi की pixel density मिलती है। स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट में octa-core Exynos 990 चिपसेट दिया गया है, जबकि 5G वेरिएंट में octa-core Qualcomm Snapdragon 865 SoC दिया गया है। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE Review: एक 'संपूर्ण' मिड प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन
दोनों ही वेरिएंट 8 जीबी तक के रैम सपोर्ट के साथ आते हैं। Samsung Galaxy S20 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12-megapixel primary sensor, 12-megapixel ultra-wide-angle लेंस और 8-megapixel telephoto लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 32-megapixel का कैमरा दिया है। फोन में optical image stabilisation (OIS) मिलता है। स्मार्टफोन 256 जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
स्मार्टफोन में 5G (optional), 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C port दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें accelerometer, ambient light sensor, gyroscope, hall sensor और proximity sensor मिलते हैं। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी लगी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन का वजन 190 grams है।