SamsungGalaxy S21 स्मार्टफोन का कथित केस रेंडर सामने आया है। इस केस से स्मार्टफोन के डिजाइन की एक झलक मिलती है। रेंडर केस में स्मार्टफोन के रियर कैमरा डिजाइन नजर आ रहा है। साथ ही तस्वीर से साफ है कि स्मार्टफोन में एक फ्लैट स्क्रीन मिलेगी। ट्विटर पर शेयर किए गए इस रेंडर के मुताबिक स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो वर्टिकली फैशन में लगे होंगे। इसके ठीक बराबरी में एलईडी फ्लैश दिया गया होगा, जो कैमरा मॉड्यूल के ऊपरी हिस्से के बराबरी में होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद होंगे। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
सैमसंग Galaxy S21 केस के रेंडर के मुताबिक स्मार्टफोन में नया रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। आयताकार या सर्कुलर शेप के बजाय इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल दो कॉर्नर मुड़ा होगा। कैमरा सेंसर सर्कुलर कटआउट के अंदर वर्टिकल फैशन में लगा होगा और एलईडी फ्लैश सबसे ऊपर वाले कैमरा के बराबर में लगा होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन की फिजिकल बटन दाईं ओर फ्रेम में लगी होंगी। Also Read - Samsung Galaxy A52, Galaxy A72 Price leaked : लॉन्च से पहले कीमत आई सामने
Samsung Galaxy S21 के स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
इस महीने की शुरुआत में Samsung Galaxy S21 के जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई थी। यह स्मार्टफोन One UI 3.1 पर काम करेगा, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 875 या Exynos 2100 SoC पर काम करेगा। फोन में 6.2-inch की full-HD+ LTPS डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट का होगा। फोटो और वीडियोज के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 12-megapixel ultra-wide snapper, 12-megapixel primary sensor और एक 64-megapixel telephoto शूटर मौजूद होगा। Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
कनेक्टिविटी के लिए Galaxy S21 स्मार्टफोन में 5G, 4GLTE, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1 मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसे चार्जर करने के लिए कंपनी 25 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है। Samsung Galaxy S21 सीरीज अगले साल जनवरी के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। जबकि फरवरी की शुरुआत में इस सीरीज के स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।