Samsung Galaxy S21 FE इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। अब इस डिवाइस के सक्सेसर, Samsung Galaxy S22 FE, के बारे में भी खबरें आना शुरू हो गई हैं। एक नई लीक का कहना है कि सैमसंग का नया फैन एडिशन स्मार्टफोन MediaTek के फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस होगा। खबर के मुताबिक, Samsung Galaxy S22 FE में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट की जगह पर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Samsung Galaxy M33 5G Review: बजट सेगमेंट में बैटरी का दम, पर क्या इसे खरीदना चाहिए?
Samsung Galaxy S22 FE
Notebookcheck.net की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक टिप्सटर ने बताया कि मीडियाटेक का फ्लैगशिप प्रोसेसर — MediaTek Dimensity 9000 — सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S22 FE या फिर Galaxy A53 Pro में मौजूद होगा। Also Read - Qualcomm की बढ़ी टेंशन! MediaTek ने लॉन्च किए Dimensity 1050, Dimensity 930 और Helio G99 चिपसेट, जानें क्या है खास
टिप्स्टर आगे बताता है कि Samsung Galaxy S22 FE में 4500 mAh बैटरी होगी। कंपनी के Galaxy S21 FE और Galaxy S20 FE में भी यही बैटरी कपैसिटी मिलती है। Also Read - How to format your phone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नया, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट
MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर
मौजूद वक्त पर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मार्केट में मौजूद सबसे फास्ट चिपसेट में से एक है। यह एक 4nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बना हुआ चिप है, लेकिन Samsung Galaxy S22 FE में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी के फैन एडिशन स्मार्टफोन में एक बदलाव होगा।
अब तक सैमसंग के फैन एडीशन डिवाइस कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन में मौजूद प्रोसेसर को ही इस्तेमाल करते आए हैं। Galaxy S21 FE में भी कंपनी ने Galaxy S21 की तरह Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया था।
जहां तक Galaxy A53 Pro का सवाल है, MediaTek Dimensity 9000 का इस्तेमाल A-सीरीज डिवाइस के लिए अपग्रेड साबित हो सकता है। अभी तक सैमसंग ने किसी भी A-सीरीज स्मार्टफोन का प्रो वेरिएंट नहीं पेश किया है। हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A53 स्मार्टफोन में कंपनी ने Exynos 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया था। अगर सैमसंग इस डिवाइस के प्रो मॉडल को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ उतारता है तो यह इस लाइनअप के लिए अच्छा अपग्रेड साबित होगा।