Samsung Galaxy S23 Ultra की बैटरी और चिपसेट की डिटेल्स लीक हुई है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन का कैमरा फीचर पहले ही सामने आ चुका है। यह फोन 200MP कैमरा के साथ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। Samsung Galaxy S23 Ultra फोन इस साल लॉन्च हुए Galaxy S22 Ultra का अपग्रेड होगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी 2020 से इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन में 108MP कैमरा यूज कर रही थी। Also Read - Samsung Galaxy S23 Ultra की कैमरा डिटेल लीक, मिलेगा 10MP का पेरीस्कोप लेंस
Galaxy S23 Ultra की बैटरी और प्रोसेसर की डिटेल टिप्सटर Ice Universe ने लीक की है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। ये तीनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। Also Read - Samsung ने पेश किया 200MP वाला ISOCELL HP3 कैमरा सेंसर, लो लाइट में करेगा अच्छी फोटोग्राफी
मिलेगा SD 8 Gen 2 प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल नवंबर में लॉन्च होने वाले Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का यूज सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में किया जा सकता है। यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेसिंग आर्किटेक्चर पर काम करेगा। इसमें 1 x Cortex-X3, 2 x Cortex-A720, 2 x Cortex-A710 और 3 x Cortex-A510 प्रोसेसर शामिल हैं। Also Read - Samsung Galaxy S23 Ultra का कॉन्सेप्ट वीडियो आया सामने, डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
इस साल लॉन्च हुए Galaxy S22 Ultra की तरह ही अपकमिंग सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, फोन में इस बार कंपनी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। मौजूदा मॉडल 25W चार्जिंग के साथ आता है। फोन के वायरलेस चार्जिंग फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra कैमरा फीचर्स
Samsung Galaxy S23 Ultra के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फ्लैगशिप फोन 40MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। इसके फ्रंट कैमरा में ऑटोफोकस (Autofocus) फीचर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, इसके बैक में 200MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरा सेंसर को सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च किया है। Samsung ISOCELL HP2 सेंसर के साथ आने वाला यह पहला फोन हो सकता है। पिछले मॉडल में 108MP का ISOCELL HP1 कैमरा सेंसर यूज हुआ है।
गैलेक्सी का यह प्रीमियम फोन 12MP के अल्ट्रा वाइड और 10MP के टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है। फोन का टेलीफोटो कैमरा 3X Optical Zoom को सपोर्ट करेगा। वहीं, फोन में 10MP का पेरीस्कोप सेंसर और 10x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिलेगा।