सैमसंग ने 13 अगस्त को न्यू यॉर्क में फैबलेट श्रेणी में दो फोन का प्रदर्शन किया था। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी एस6 ऐज+ को लाॅन्च किया था। इसी के बाद से ही यह खबर आने लगी थी कि कंपनी के ये दोनों फोन जल्द ही भारत में लाॅन्च हो सकते हैं। और अब लगभग तय है कि 19 अगस्त को सैमसंग भारत में गैलेक्सी एस6 ऐज+ को लाॅन्च करने वाली है। Also Read - Galaxy Unpacked Event 2021 Live : Samsung Galaxy S21 Series आज होगी लॉन्च, यहां देखें लाइव
कंपनी 19 अगस्त को दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन कर रही है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल गैलेक्सी एस6 ऐज प्लस को लाॅन्च किया जा सकता है। जहां तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की बात है तो इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। यह फोन अगले एक माह में भारत में लाॅन्च किया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन को Android 11 बेस्ड One UI 3.0 अपडेट मिला, जानें फीचर्स
गैलेक्सी एस6 ऐज+ में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है और सैमसंग के अन्य फोन की तरह इसमें भी टचविज यूआई देखने को मिलेगा। Also Read - Samsung Galaxy A22 5G फोन भारत में 2021 के दूसरे हाफ में होगा लॉन्च, होगा सबसे सस्ता 5G फोन
सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की तरह यह फोन भी 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन में भी आपको मैमारी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस6 से बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद यह देखने में काफी स्लिम है।
फोन को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर (2.1गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए-57 क्वाडकोर + 1.5 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए-53 क्वाडकोर) दिया गया है। इसके साथ ही, 4जीबी रैम मैमोरी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलावा 4जी सपोर्ट है। जहां तक कीमत की बात है तो 55,000 से 60,000 के मध्य हो सकती हैै।
You Might be Interested
53900