सैमसंग गैलेक्सी एस7 पिछले कई माह से चर्चा में बना है। इस फोन से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आई हैं। खबर है कि 21 फरवरी को इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। वहीं आज इस फोन से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
इंडोनेशिया की सार्टिफाइड साइट पर सैमसंग के दो डिवाइस लिस्ट हुए हैं। लिस्ट हुए डिवाइस का माॅडल नंबर एसएम-जी930एफडी और एसएम-जी935एफडी दिया गया है। उम्मीद है कि यह सैमसंग गैलेक्सी एस7 हो सकता है। Also Read - अलर्ट! इस फोन की हो रही है हैकिंग-जासूसी, कहीं आपके पास तो नहीं है ये हेंडसेट
वहीं हाल में एनटूटू बैंचमार्क पर भी सैमसंग गैलेक्सी एस7 के बारे में दी गई है। जहां यह स्मार्टफोन माॅडल नंबर जी930 और माॅडल नंबर जी920 नाम से लिस्ट है। एनटूटू बैंचमार्क और इंडोनेशिया सर्टिफिकेट साइट पर दी गई सभी जानकारी लगभग समान हैं। Also Read - फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल शुरू: पुराने फोन के बदले लें नया फोन, नहीं देना होगा कोई पैसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस7 कुल तीन या चार माॅडल में उपलब्ध हो सकता है। जिसमें गैलेक्सी एस7 में बिना कर्व आॅप्शन के साथ 5.1-इंच स्क्रीन होगी। जबकि गैलेक्सी एस7 ऐज में 5.5-इंच की स्क्रीन और गैलेक्सी एस7 प्लस में 6-इंच की स्क्रीन हो सकती है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस7 का एक माॅडल क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट आॅप्शन के साथ और कुछ वैरियंट सैमसंग के एक्सनोस 8890 चिपसेट के साथ लाॅन्च हो सकते हैं।
सैमसंग गियर एस2 और गियर वीआर हेडसेट इस महीने भारत में होंगे लाॅन्च
गैलेक्सी एस7 के सभी माॅडल में क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले और 4जीबी रैम हो सकती है। वहीं फोन में 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा होगा। अन्य लीक हुई खबरों के अनुसार फोन में बड़ी बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग हो सकता है। उम्मीद है कि सैमसंग 21 फरवरी को गैलेक्सी एस7 की घोषणा कर सकती है।
You Might be Interested
43400
Buy Now