सैमसंग गैलेक्सी एस7 का लॉन्च एक पहली बन गया है। यह फोन कितने संस्करण में लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन आए दिन इस फोन के बारे में कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं। कल तक जहां यह दावा किया जा रहा था कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 दो संस्करणों में लॉन्च होगा। वहीं आज फोन के बारे में नई जानकारी यह आई है कि इसके तीन संस्करण लॉन्च होंगे। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
स्मार्टफोन एक्सेसरीज की लोकप्रिय साइट इटस्कीन पर सैमसंग गैलेक्सी एस 7 के बैक कवर प्री-आॅर्डर के लिए दिए गए हैं। जिसमें गैलेक्सी एस7 के बैक कवर तीन संस्करणों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 ऐज और गैलेक्सी एस7 प्लस शामिल हैं। Also Read - अलर्ट! इस फोन की हो रही है हैकिंग-जासूसी, कहीं आपके पास तो नहीं है ये हेंडसेट
दिए गए कवर डिजाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीनों में से कोई भी फोन बैक कर्व डिजाइन में नहीं होगा। बैक कवर के अनुसार गैलेक्सी एस7 में 5.1-इंच का डिसप्ले, गैलेक्सी एस7 ऐज में 5.5-इंच का डिसप्ले और गैलेक्सी एस7 प्लस में 6-इंच का डिसप्ले होगा। Also Read - फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल शुरू: पुराने फोन के बदले लें नया फोन, नहीं देना होगा कोई पैसा
दो संस्करण में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7, जानें क्या है सैमसंग की इस फोन को लेकर पूरी योजना
वैसे अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस7 को एक्सनोस 8890 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी द्वारा इस फोन के बारे में कोई अधिकारिक जानकारिक नहीं दी गई है।
You Might be Interested
43400
Buy Now