Samsung एक नया टैबलेट लाने की तैयारी में है। इसे Samsung Galaxy Tab M62 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इस नए टैबलेट को Geekbench पर मॉडल नंबर SM-M625F के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग से Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स के डीटेल भी सामने आए हैं। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy Tab M62 में Exynos 9825 प्रोसेसर मिलेगा, जो Galaxy Note10 और Galaxy Note10+ स्मार्टफोन्स में दिया गया था। इस नए टैबलेट में 6GB रैम मिलेगा और यह एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। गैलेक्सी टैब एम62 को सिंगल-कोर टेस्ट में 786 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,995 पॉइंट मिले हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G, Galaxy A72 फिर से दिखे सपोर्ट पेज पर, इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च
कब होगा लॉन्च? (Samsung Galaxy Tab M62 launch details)
Samsung Galaxy Tab M62 को लेकर कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इस टैब को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 91mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ने इस टैब का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। साथ ही इसकी डिजाइन का भी खुलासा किया गया है। Galaxy Tab M62 पंच-होल स्क्रीन के साथ आएगा। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
Galaxy Tab M62 कंपनी की M-series का पहला टैबलेट होगा। हाल में इसे डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ Wi-Fi alliance पर स्पॉट किया गया था।
मिलेगी पावरफुल बैटरी
FCC डॉक्युमेंट्स से साफ हुआ है कि सैमसंग के आने वाले इस टैबलेट या फैबलेट में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। यह 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
कितनी होगी कीमत?
Samsung Galaxy M62 की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस टैब का दाम मौजूदा Galaxy S-सीरीज और A-सीरीज के टैबलेट्स से कम रहने की उम्मीद है।
You Might be Interested
8099