Samsung ने दो महीने पहले फ्लैगशिप Galaxy Tab S-सीरीज के दो टैब एक अफोर्डेबल और फुल-फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस का फुल-फ्लैगशिप मॉडल, Galaxy Tab S 5, अभी आना बाकी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि Samsung इस टैब में S पेन दे सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग Galaxy Tab S5 को आने वाले अगस्त महीने में Galaxy Note10 डिवाइस के साथ लॉन्च कर सकता है। पिछले पांच सालों से सैमसंग हर साल अगस्त में अपना टेबलेट लॉन्च करता है ऐसे में उम्मीद है कि सैमसंग अपने ट्रेडिशन को बनाए रखेगा। Also Read - Valentines Week पर Samsung का खास Offer, Smartphones पर मिल रहा बंपर Discount
सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट Galaxy Tab S5 के लॉन्च से पहले कुछ जानकारी सामने आई हैं। GSM एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Tab S5 टैबलेट में Snapdragon 855 चिपसेट, 6GB की रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। वहीं इसका बेस वेरिएंट 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। सैमसंग ने पिछले दो Galaxy Tab S को Gen चिपसेट के साथ लॉन्च किया था और नए टैब Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं तो कंपनी के टैब को पहले से बेहतर बनाएंगे। Also Read - Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 25W फास्ट-चार्जिंग
सैमसंग Galaxy Tab S5 के साथ Galaxy Note 10 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note 10 दो वेरिएंट- Note 10 और Note 10 Pro में लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy Note 10 के दोनों मॉडल SM-N975 और SM-N976 बड़ी बैटरी के साथ आएंगे। Also Read - Samsung Galaxy Note 10 Price cut : 4 कैमरे वाले गैलेक्सी नोट 10 की कीमत में हजारों की कटौती
कुथ रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Note 10 स्मार्टफोन 6.4-inch की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले और 128GB की बेस स्टोरेज के साथ आ सकता है और इसमें 4,170mAh की बैटरी शामिल होगी। इसके अलावा इसके Note 10 Pro मॉडल में 6.8-inch डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होगी और यह मॉडल भी 4,170 mAh बैटरी के साथ आएगा। Note 10 Pro में 256GB की बेस स्टोरेज होगी और यह 1TB स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ आएगा।
इसके अलावा कुछ खबरों की मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि Note 10 सीरीज में शामिल स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग नहीं होगी, बल्कि इसके साथ 25W चार्जर आएगा। हालांकि इससे पहले Note 9 में कंपनी ने 15W का चार्जर दिया था। इतना ही नहीं ऐसी अफवाह है कि Note 10 अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
You Might be Interested
73600