Samsung ने फिलहाल अभी तक Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन सैमसंग का यह टैबलेट कई सारी ऑनलाइन स्टोर पर स्पॉट किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले सैमसंग के इस टैबलेट का 5G वर्जन दक्षिण कोरिया के ऑनलाइन स्टोर पर स्पॉट किया गया था। अब सैमसंग के इस टेबलेट का Wi-Fi वर्जन ऑनलाइन स्टोर Argos पर स्पॉट किया गया है Also Read - Nokia 9.3 और Nokia 7.3 स्मार्टफोन 2020 के तीसरे क्वार्टर में हो सकता है लॉन्च
Argos की वेबसाइट पर Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट को 339 यूरो (करीब 32,500 रुपये) की कीमत में स्पॉट किया गया है। यह कीमत सैमसंग के 64GB इंटरनल स्टोरे वाले वेरिएंट की है। सैमसंग ने इस टैब को दो कलर वेरिएंट – अंगोरा ब्लू और ऑक्सफोर्ड ग्रे में पेश किया है। इस टैबलेट की कई सारी स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो चुकी हैं। Also Read - Mobile Phones Under 5000: 5 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं ये दमदार स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Tab S6 Lite leaked details
जर्मन वेबसाइट WinFuture.de के मुताबिक सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट में 10.4-इंच की LCD पैनल दिया है जिसका रेज्यूलेशन 2,000×1,200 पिक्सल है। इसके साथ ही सैमसंग इस टैबलेट के साथ S Pen का सपोर्ट भी दे सकता है। सैमसंग का यह मिडरेंज टैबलेट Exynos 9611 चिपसेट के साथ 4GB RAM पर काम करेगा। इसके साथ ही सैमसंग का यह टैबलेट 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट में यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस टैब में 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है। Exynos 9611 चिपसेट के साथ कंपनी कई मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Also Read - LG Style3 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के अपकमिंग टैबटेल Tab S6 Lite की कुच और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग इसमें LTE कनेक्टिविटी के साथ-साथ GPS, Wi-Fi, NFC, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही सैमसंग इस टैबलेट का Wi-Fi only वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसमें सेलूलर कनेक्टिविटी नहीं दी जाएगी। कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग का यह टैबलेट 7,040mAh बैटरी के साथ USB Type-C port के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का यह टैब Android 10 पर बेस्ड One UI इंटरफेस पर रन करेगा। सैमसंग के इस टैबलेट में एल्यूमिनियम फ्रेम का यूज किया गया है।