Samsung Galaxy Tab S8 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस टैबलेट लाइनअप में तीन मॉडल्स — Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+ और Samsung Galaxy S8 Ultra — शामिल हैं। कंपनी इन टैबलेट्स को Galaxy Unpacked 2022 पर पेश किया था और अब इसने इन डिवाइसेज को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 और Z Flip 3 में कितना फर्क? यहां जानें हर डिटेल
Samsung Galaxy Tab S8 Series की कीमत भारत में 58,999 रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 1,22,999 रुपये का मिलेगा। इस लाइनअप के सभी टैबलेट्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हैं और ये Android 12 पर काम करते हैं, जिसके साथ कस्टमर को चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और पांच साल की सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगी। Also Read - 12GB RAM, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 4, तस्वीरों में देखें First Look
सैमसंग इन टैबलेट्स के साथ स्टाइलस S-पेन दे रहा है। कवर कीबोर्ड या बुक कवर के लिए कस्टमर को अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आइए Galaxy Tab S8 Series के स्पेसिफिकेशन्स और सभी मॉडल्स की भारत में कीमत पर नजर डाल लेते हैं। Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज और Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy Tab S8 Series Price
Samsung Galaxy Tab S8 का Wi-Fi मॉडल 58,999 रुपये का है और इसका 5G वेरिएंट 70,999 रुपये का है। यह डिवाइस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Galaxy Tab S8+ का Wi-Fi मॉडल 74,999 रुपये का है और इसका 5G वेरिएंट 87,999 रुपये का है। यह डिवाइस भी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Galaxy Tab S8 Ultra का Wi-Fi मॉडल 1,08,999 रुपये का है और इसका 5G वेरिएंट 1,22,999 रुपये का है। यह डिवाइस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Samsung Galaxy Tab S8 Series Pre-booking Offers
Samsung Galaxy Tab S8 Series की प्री-बुकिंग भारत में 22 फरवरी से शुरू होगी। यह लाइनअप 11 मार्च से samsung.com और कंपनी के पार्ट्नर स्टोर्स पर सेल के लिए मौजूद होगा।
प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को सैमसंग 22,999 रुपये की कीमत वाला कीबोर्ड कवर फ्री में देगा। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर Tab S8 पर 7000 रुपये का कैशबैक, Tab S8+ पर 8000 रुपये का कैशबैक और Tab S8 Ultra पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Tab S8 Specification
Galaxy Tab S8 में 11 इंच का LTPS TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो 2560×1600 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 13MP + 6MP का बैक कैमरा सेटअप, 12MP का अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा, 8000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tab S8+ Specification
Galaxy Tab S8+ में 12.4 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800×1752 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 13MP + 6MP का बैक कैमरा सेटअप, 12MP का अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा, 10090mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tab S8 Ultra Specification
Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2960×1848 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 13MP + 6MP का बैक कैमरा सेटअप, 12MP + 12MP का सेल्फी कैमरा सेटअप, 11200mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।