Samsung (सैमसंग) ने Galaxy Watch 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Buds Live को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन डिवाइस को Unpacked 2020 इवेंट में Galaxy Note 20 के साथ पेश किया था। Samsung Galaxy Buds Live ट्रू वायरलेस ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं। इसके साथ ही यह ब्लूटुथ 5.0 और IPX2 स्वैट रेसिस्टेंस के साथ पेश किए गए हैं। चार्जिंग केस के साथ इसमें आपको 29 घंटे का बैटरी बैैकअप मिलता है। साथ में यह Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। Also Read - सैमसंग ने घटाई Galaxy A51 स्मार्टफोन की कीमत, अब इतना है प्राइस
Perfect companions for a perfect life! Introducing #GalaxyWatch3 and #GalaxyBudsLive that have been designed to keep you connected, productive and healthy. Also, for the first time ever, get attractive offers on pre-booking the Galaxy Watch3 serieshttps://t.co/WCgsQVQrIN Also Read - सैमसंग Galaxy M51 स्मार्टफोन में होगा 64MP प्राइमेरी कैमरा के साथ 12MP सुपरवाइड लेंस
— SamsungNewsroomIN (@SamsungNewsIN) August 17, 2020
Samsung Galaxy Watch 3 को MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन और IP68 वाटर रेसिस्टेंस के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आती है। यह टाइजन बेस्ड वियरेबल OS 5.5 पर रन करती हैं और इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको जेस्चर कंट्रोल के साथ Bixby वॉयस असिस्टेंस भी मिलता है। इसके अलावा यह हार्ट रेट, स्लीप, वर्कआउट, कैलेरीज भी ट्रैक करती हैं।
Price in India
Galaxy Watch 3 को दो साइज 41mm और 45mm में पेश किया गया है। 41mm ब्लूटुथ वर्जन की कीमत 29,990 रुपये है। इसके अलावा LTE वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। 45mm ब्लूटुथ वर्जन को 32,990 रुपये में पेश किया गया है। वहीं इसके LTE वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये है। Galaxy Watch 41mm को Mystic Bronze और Mystic Silver कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं 45mm वर्जन को Mystic Silver और Mystic Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Samsung Galaxy Buds Live को 14,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Launch offers
सैमंसग ने Galaxy Watch 3 के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश किए हैं। Galaxy Watch 3 4G वेरिएंट की प्री-बुकिंग पर यूजर्स को Galaxy Buds Live केवल 4,990 रुपये में मिल जाएंगे। यह ऑफर 41mm और 45mm दोनों पर मिल रहा है। इसकी प्री बुकिंग 17 अगस्त से 26 अगस्त के बीच रिटेल स्टोर्स और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन शॉप से करवाई जा सकती है। Galaxy Watch 3 Bluetooth 41mm मॉडल की प्री-बुकिंग पर 4500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 45mm मॉडल पर 5000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।