Samsung ने हाल ही में अपने Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने अगले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तैयारी में है। जैसा कि पहले से खबरें सामने आ रही है कि Galaxy Note सीरीज को कंपनी बंद करने वाली है। कंपनी अपने Note सीरीज की जगह फोल्डेबल स्मार्टफोन पर फोकस कर रही है। इसी क्रम में कंपनी साल की दूसरी छमाही में अपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। Also Read - 6GB RAM, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Samsung Galaxy A32, जानिए 5 खास बातें
Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Fold 3 को कंपनी साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। Ice Universe के मुताबिक, कंपनी के ये फोल्डेबल स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च किए जा सकते हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच महीने में कंपनी अपने दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। Also Read - Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, मिलेगा 64MP का कैमरा और दमदार बैटरी
Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन
पिछले महीने लॉन्च हुए Galaxy S21 Ultra की तरह ही Galaxy Fold 3 में भी S-Pen का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत भी पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Fold 2 5G की तरह ही होगी। वहीं, Galaxy Z Flip 3 की कीमत भी पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 5G के बराबर रखी जा सकती है।
डिस्प्ले होगा अपग्रेड
Samsung के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में पिछले मॉडल के मुकाबले पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं। साथ ही, फोन में छोटे पंच-होल कट-आउट देखने को मिल सकता है। Galaxy Z Flip 3 का सेकेंडरी डिस्प्ले भी पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी हो सकती है। यह स्मार्टफोन 3,900mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
Galaxy Z Fold 3 को Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे Exynos 2100 5nm प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। दोनों ही फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिस्प्ले के साथ-साथ कैमरे में भी अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
You Might be Interested
19900