Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कीमत लीक हो गई हैं। रिपोर्टस की माने तो सैमसंग का अपकमिंग Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन की कीमत के मामले में Galaxy Fold से सस्ता हो सकता है। Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन की कीमत कंपनी वेबसाइट के जरिए लीक हुई है। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
टेकरडार ने टिपस्टर Max Weinbach के हवाले से बताया है कि अपकमिंग Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन की कीमत यूनाइटेड किंग्डम (UK) में 1,799 यूरो हो सकती है। यह जानकारी सैमसंग के UK की वेबसाइट पर स्पॉट की गई है। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट
इस तरह से सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन अपने पहले वर्जन के मुकाबले 100 यूरो सस्ता हो सकता है। सैमसंग के दूसरे जेनेरेशन का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 को कंपनी 1 सितंबर को लॉन्च करेगी। लीक रिपोर्टस की माने तो सैमसंग Galaxy Z Fold 2 के साथ तीन अन्य फोल्डेबल डिवाइसेस – Galaxy Z Fold Lite, Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Fold S लॉन्च कर सकती है। Also Read - Galaxy Unpacked Event 2021 Live : Samsung Galaxy S21 Series आज होगी लॉन्च, यहां देखें लाइव
Galaxy Z Fold 2 will cost £1,799.00 in the UK. Samsung’s pre-order page is already live. Confirms September 17th shipping date and September 18th release. https://t.co/HpkErtigWJ
— Max Weinbach (@MaxWinebach) August 27, 2020
Samsung Galaxy Z Fold 2 में हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने हाल में ही Galaxy Z Fold 2 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा की है। सैमसंग ने नए फोल्ड में 7.7-inch की Super AMOLED flexible display मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन का सेकेंडरी स्क्रीन 6.23-inch की Super AMOLED डिस्प्ले है।
Samsung Galaxy Z Fold 2 फोन में डुअल बैटरी सेटअप भी मिलता है। फोल्डेबल फोन में 4,365mAh की बैटरी मिलती है। जो 15 वॉट की फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही यह 15 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ भी आता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर के साथ आता है।
इस फोन में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर टेलीफोटो लेंस के साथ और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि फ्रंट कैमरा दोनों ही स्क्रीन में दिया गया है।