Samsung Galaxy Z Fold 3 ड्यूल हिंज डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एक हिंज डिस्प्ले के लिए जबकि दूसरा हिंज एक्सटर्नल की-बोर्ड के लिए दिया जा सकता है। Samsung द्वारा 2018 में सबमिड किया गया पेटेंट डिजाइन लीक हो गया है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Galaxy Z Fold के अगले वेरिएंट में ड्यूल हिंज डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल Galaxy Z Fold 3 को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
2018 में कराया गया पेटेंट
LetsGo Digital की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung ने इस ड्यूल हिंज डिजाइन को 2018 के मिड में कोरियन प्रोपर्टी ऑफिश में पेटेंट कराने के लिए दिया था। इनमें कंपनी ने आठ प्रोडक्ट्स स्केच ब्रीफ डिस्क्रिप्शन के साथ सबमिट किए थे। इन प्रोडक्ट्स के स्केच के लिए कंपनी ने सारंग सेठ के साथ साझेदारी की है जो कि यांको डिजाइन के एडिटर-इन-चीफ हैं। सारंग सेठ ने फोन के 3D रेंडर्स को क्रिएट किया है। Also Read - Xiaomi साल 2021 में लॉन्च कर सकती है तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन
सांरग सेठ द्वारा जारी किए गए लीक्ड रेंडर्स के मुताबिक, Galaxy Z Fold 3 का लुक पिछले दिनों लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 2 की तरह ही हो सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का स्क्रीन भी इस साल लॉन्च हुए Galaxy Fold 2 की तरह ही मुड़ेगा, जिसकी वजह से ऊपर के डिस्प्ले का हमेशा इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसका तीसरा स्क्रीन बाहर की तरफ निकलेगा जो कि एक स्लाइडिंग QWERTY की-बोर्ड होगा। Also Read - Samsung ने एक और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy W21 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
फोन को पूरी तरह से फोल्ड करने पर इसके तीसरे स्क्रीन में दिए गए QWERTY की-बोर्ड को देखा जा सकता है। लीक्ड रेंडर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 3 का डिजाइन काफी यूनिक है। इसमें एक लाइट इंडिकेटर दिया जा सकता है। साथ ही, इसमें पंच-होल डिजाइन और USB Type C पोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके बेजल्स काफी पतले दिए जा सकते हैं।