Samsung phone price drop: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10s, Galaxy A30s और Galaxy A50s की कीमतों में कटौती की है। सैमसंग के ये तीनों फोन हाल में ही लॉन्च किए गए थे। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने के लिए कंपनी ने Galaxy A और Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए थे। इन फोन्स की कीमतों में कटौती की जानकारी के बारे सैमसंग ने फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। सैमसंग के कीमतों में कटौती की यह सूचना मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के माध्यम से दी है। Also Read - Best Samsung Phone Under Rs. 15,000 : पंद्रह हजार रुपये तक की कीमत में सैमसंग के बेस्ट स्मार्टफोन
महेश टेलीकॉम द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार Samsung Galaxy A10s का बेस वेरिएंट 2GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाला मॉडल कीमतों में कटौती के बाद 8,999 रुपये में बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही Galaxy A10s का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये का बिक्री के लिए आएगा। वहीं Galaxy A50s का 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज 19,999 रुपये और 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Galaxy A30s स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट अब 15,999 रुपये में बिक्री के लिए आएगा। Also Read - Samsung smartphones under 10000: ये हैं 10 हजार के अंदर सैमसंग के 10 स्मार्टफोन
#Samsung #PriceDrop#SamsungA10s (2/32) ₹8999#SamsungA10s (3/32) ₹9999#A50s 4/128 ₹19999#A50s 6/128 ₹21999#A30s 4/64 ₹15999. pic.twitter.com/fnl3QoiiRe
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) November 27, 2019
Galaxy A50s Specifications
Galaxy A50s में 6.4-inch Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में Exynos 9611 SoC के साथ 4GB / 6GB RAM और 128GB storage है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल का, सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का और 5मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में Android Pie के साथ 4,000mAh battery है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग के साथ ब्लैक, वाइट और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Galaxy A30s Specifications
Galaxy A30s में 6.4-inch Super AMOLED डिस्प्ले के साथ HD+ रिजॉल्यूशन है। फोन में Exynos 7904 SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 25मेगापिक्सल का, सेकंडरी सेंसर 8मेगापिक्सल का और 5मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 4,000mAh battery है और यह वाइट, ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Galaxy A10s Specifications
Galaxy A10s में 6.2-इंच की HD+ (1520×720 pixels) Infinity-V डिस्प्ले दी गई है। Galaxy A10s Exynos के ऑक्टा-कोर प्रोसेर के साथ आथा है। इसमें 2GB और 3GB रैम ऑप्शन है और 32GB स्टोरेज शामिल है। इसकी स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A10s में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा Samsung Galaxy A10s का दूसरा कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Features | Samsung Galaxy A10s | Samsung Galaxy A30s |
---|---|---|
Price | 9490 | 16999 |
Chipset | Exynos octa-core | Exynos 7904 SoC |
OS | Android 9 Pie | Android 9 Pie |
Display | 6.2-inch HD+ | AMOLED -6.4-inch HD+ |
Internal Memory | 2GB RAM + 32GB storage | 4GB RAM + 64GB storage |
Rear Camera | Dual – 13MP + 2MP | Triple – 25MP + 8MP + 5MP |
Front Camera | 8MP | 16MP |
Battery | 4,000mAh | 4,000mAh |