Samsung ने हाल में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S21 लॉन्च की है। इसके बाद अब कंपनी Galaxy S20 सीरीज को बंद करने की तैयारी में दिख रही है, जिसके तहत Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन आते हैं। दरअसल, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy S20 सीरीज के ये तीनों स्मार्टफोन्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। हालांकि, इस सीरीज का सबसे किफायती फोन Samsung Galaxy S20 FE अभी स्टॉक में है, लेकिन यह भी कुछ ही कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इससे माना जा रहा है कि कंपनी ने Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद अब Galaxy S20 सीरीज को बंद कर दिया है। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट
Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy S20 सीरीज अभी लिस्टेड है। Samsung Galaxy S20 Ultra की कीमत 86,999 रुपये है। Samsung Galaxy S20 Plus स्मार्टफोन को 54,999 रुपये और Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन को 59,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। फिलहाल वेबसाइट पर ये स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हैं और इनके दोबारा स्टॉक में आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, अमेजन और दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Galaxy S20 सीरीज के फोन अभी मिल रहे हैं। कंपनियां इन पर भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं। वहीं, Samsung Galaxy S20 FE का दाम 40,990 रुपये है, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है। Also Read - Samsung Galaxy S21 Ultra 5G Review in hindi: शानदार कैमरा और अच्छी परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
दूसरी ओर, बात करें Galaxy S21 सीरीज की तो इसमें कंपनी ने तीन फोन्स लेकर आई है, जिन्में Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra शामिल हैं। इन तीनों फोन्स की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी कई ऑफर्स दे रही है। यहां हम आपको तीनों फोन्स की कीमत और मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां
Samsung Galaxy S21 : कीमत
The Galaxy S21 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ 69,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। दूसरा वेरिएंट 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ 73,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह फोन चार कलर ऑप्शन – फैंटम वॉयलेट, व्हाइट, पिंक और ग्रे में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy S21 Plus : कीमत
Galaxy S21 Plus स्मार्टफोन को भी दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ 81,999 रुपये और 8 GB RAM +256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 85,999 रुपये में पेश किया गया है। Galaxy S21 Plus स्मार्टफोन को फैंटम वॉयलेट, सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S21 Ultra : कीमत
Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 12 GB RAM +256 GB स्टोरेज के साथ 1,05,999 रुपये और 16 GB RAM +512 GB स्टोरेज को 1,16,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S21 सीरीज : प्री-बुकिंग ऑफर्स
Galaxy S21 सीरीज को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्री-बुक किया जा सकता है। Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले बॉयर्स को 4000 रुपये का E-voucher मिल रहा है। Galaxy S21 Plus स्मार्टफोन के साथ 10,000 रुपये का ई-वाउचर या फिर 990 रुपये में Buds Live खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के साथ 10,000 रुपये का ई-वाउचर या फिर 990 रुपये में Watch Active खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो Galaxy S21 स्मार्टफोन पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बायर्स को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही Galaxy S21 Plus पर 7,000 रुपये और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
सैमसंग के इन स्मार्टफोन को 28 जनवरी तक प्री-बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही प्री-बुक करने वाले बायर्स को स्मार्टफोन्स 25 जनवरी के बाद मिलने शुरू हो जाएंगे। सैमसंग स्मार्टफोन्स की सेल 29 जनवरी से शुरू होगी।
Samsung Galaxy S21 specifications
Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डायनेमिक AMOLED 2X Infinity-O FHD+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह फोन में 8GB के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2 वेरिएंट में पेश किया गया है। Galaxy S21 में ट्रिपल रियर कैमरा (64MP+12MP+12MP) सेटअप दिया है। इस फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग ने इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy S21+ specifications
Samsung Galaxy S21+ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दी है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा (64MP+12MP+12MP) सेटअप दिया है। फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 4800mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग ने Galaxy S21+ को भी 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है।
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G specifications
Galaxy S21 Ultra में 6.8-इंच Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O Display मिलती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। Galaxy S21 Ultra में क्वाड रियर कैमरा (108MP+10MP+10MP+12MP) सेटअप मिलता है। फ्रंट में 40MP का कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy S21 series का यह सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन S Pen सपोर्ट करता है। यह फोन तीन वेरिएंट 12GB+128GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB में पेश किया गया है।