Samsung अब LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले) बिजनेस को अगले महीने यानी जून से बंद करने वाला है यानी कंपनी अब LCD डिस्प्ले नहीं बनाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को चीनी और ताइवानी कंपनियों से LCD डिस्प्ले बिजनेस में कड़ी चुनौती मिल रही है। कंपनी का मुख्य फोकस OLED (Organic Light Emitting Diode) डिस्प्ले और QD (Quantum Dot) डिस्प्ले पर होगा। Also Read - 12GB RAM, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 4, तस्वीरों में देखें First Look
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने LCD पैनल का प्रोडक्शन जून से बंद करेगी। इसकी मुख्य वजह प्रॉफिट में आई कमी है। यही नहीं, डिस्प्ले की कीमत में आई गिरावट की वजह से कंपनी को सही प्रॉफिट मार्जिन नहीं मिल रहा है। डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसटल्टेंट ने बताया कि 2014 में जो LCD डिस्प्ले की कीमत थी, उसके मुकाबले अब डिस्प्ले की कीमत महज 36.6 प्रतिशत रह गई है। Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज और Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
2020 में बंद करने वाली थी बिजनेस
कंपनी ने इस बिजनेस के लिए अब कोई इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं बनाया है। LCD बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी QD डिपार्टमेंट में ट्रांसफर करेगी। बता दें कि कंपनी 2020 में ही LCD बिजनेस को बंद करने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी के दौरान LCD पैनल की कीमत में अचानक हुए इजाफे की वजह से कंपनी ने यह प्लान बदल लिया था। हालांकि, अब कंपनी इसे पूरी तरह से बंद करेगी। Also Read - Samsung Galaxy Unpacked 2022: आज होस्ट होगा सैमसंग का इवेंट, जानें क्या-क्या होगा लॉन्च
मोबाइल फोन प्रोडक्शन में भी कमी
LCD बिजनेस को बंद करने के अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी इस साल मोबाइल फोन प्रोडक्शन में बड़ी कटौती करने वाली है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung इस साल मोबाइल प्रोडक्शन में कमी लाएगा। कंपनी अपने ग्लोबल 310 मिलियन यानी करीब 31 करोड़ मोबाइल फोन के प्रोडक्शन टारगेट तक नहीं पहुंचेगी।
इस साल कंपनी 30 मिलियन यानी 3 करोड़ मोबाइल प्रोडक्शन की कमी कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस साल 280 मिलियन यानी केवल 28 करोड़ मोबाइल फोन ही प्रोड्यूस करेगी। तेजी से बढ़ते हुए ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार के बीच सैमसंग का यह फैसला चौंकाने वाला है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
आएंगे केवल AMOLED पैनल वाले फोन!
यही नहीं, भारत जैसे बड़े बाजार में कंपनी अपने फीचर फोन नहीं उतारने का फैसला किया है। ऐसे में अब सैमसंग के बजट फोन में भी AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। LCD बिजनेस बंद होने के बाद सैमसंग के सभी डिवाइसेज OLED या QD पैनल के साथ आएंगे। यही नहीं, कंपनी अन्य कंपनियों को भी AMOLED डिस्प्ले सप्लाई करेगी।