Samsung ने पिछले साल ग्लोबल मार्केट में Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट को लॉन्च किया था। अब दक्षिण कोरयाई कंपनी सैमसंग Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कोरोनावायरस महामारी के चलते सैमसंग ने Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट के इंडिया लॉन्च को डिले कर दिया था। Samsung इंडिया ने सोशल मीडिया साइट Twitter पर Galaxy Tab S6 Lite के लॉन्च को टीज किया है। Also Read - Realme X3 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जल्द लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
See what the future holds. A Super carryable note-taking companion coming soon.#ChangeTheWayYouNote #TabRedefined #Samsung pic.twitter.com/DF4Tj74Ii3 Also Read - मोबाइल पर चाइनीज ऐप्स के ये हैं ऑप्शन, जो स्मार्टफोन यूजर की प्राइवेसी का रखते हैं ख्याल
— Samsung India (@SamsungIndia) June 4, 2020 Also Read - OnePlus 8 स्मार्टफोन की सेल आज, इस तरह मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट
Samsung Galaxy Tab S6 Lite specifications
सैमसंग का ये टैबलेट 10.4 इंच के WUXGA (1,200×2,000 pixels) TFT डिस्पले के साथ आता है। इसमें octa-core प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसका नाम जाहिर नहीं किया है। डिवाइस में 4जीबी रैम प्रदान किया जाता है। सैमसंग का ये टैबलेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है। डिजाइन की बात करें तो ये टैबलेट गैलेक्सी टैब एस 6 की तरह ही पतले बेजल के साथ आता है और फ्रंट में कंपनी ने होल पंच डिस्प्ले दिया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
रियर साइट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो ऑटो फोकस फीचर के साथ आता है। इस कैमरा में 1080 पिक्सल के वीडियो शूट किए जा सकते हैं। गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट में कंपनी ने 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज विकल्प दिया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है, जो डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है। इसमें 7,040 एमएएच की बैटरी मिलती है।
सैमसंग ने फिलहाल इस टैबलेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट तीन रंग Angora Blue, Chiffon Pink और Oxford Grey रंग में उपलब्ध है।