Saregama ने भारतीय मार्केट में अपनी Carvaan रेंज में एक नए पोर्टेबल स्पीकर को लॉन्च किया है। “Carvaan Go” स्पीकर 3,000 retro Hindi गानों के साथ प्रीलोड आता है। इस डिवाइस का वजन 88 ग्राम है। कंपनी ने इस डिवाइस को 3,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे बड़े रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन है जो क्लासिक गानों को पसंद करते हैं। इस डिवाइस में ऐसे लोगों को सभी गानें प्री-लोडिड मिल रहे हैं। इसमें बिल्ट इन स्पीकर है। आप इसे म्यूजिक प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें ऑडियो जैक और ब्लूटूथ का भी ऑप्शन है जिसके जरिए आप इसे ईयरफोन से कनेक्ट करके आसानी से गाने सुन सकते हैं। प्रीलोडिड म्यूजिक ट्रैक को सुनने के लिए आपको किसी इंटरनेट की जरूरत नहीं है। आप अपनी कार में इस डिवाइस को रखकर आसानी से म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं। माइक्रोएसडी कार्ड भी यह डिवाइस सपोर्ट करता है। इसमें आपको FM रेडियो का भी ऑप्शन मिलता है। आप इसमें FM चैनल के सभी बैंड को बिना किसी परेशानी के सुन सकते हैं।
यह डिवाइस Carvaan app को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस की बैटरी को फुल चार्ज करने पर आप आसानी से 7 घंटे का बैटरी बैकअप पा सकते हैं। यह काफी कॉम्पैक्ट है जिसे आप बड़ी आसानी से अपने साथ रख सकते हैं।