Satellite communication for Android : Qualcomm ने ऐलान किया है कि कंपनी इस साल से अपना Satellite communication का फीचर लाने जा रही है। यह फीचर Android Smartphone यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर्स की बदौलत आपातकाल में बगैर नेटवर्क के भी परिजनों या दोस्तों को मैसेज भेजा जा सकेगा। इससे पहले यह फीचर Apple ने बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 14 सीरीज में पेश किया था और Apple iPhone 14 की कीमत लाखों रुपये में है। Also Read - Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 और Snapdragon 4 Gen 1 5G प्रोसेसर लॉन्च, जानें फीचर्स
Qualcomm के ऐलान के बाद अब इस फीचर्स का फायदा मिड रेंज के स्मार्टफोन में मिल सकेगा। यह सेवा इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। स्नैपड्रैगन सेटेलाइट न्यू ग्लोबल कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाले फोन में किया जा सकेगा। इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए Snapdragon 5G Modem का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक RF System है, जिसे इरिडियम कम्युनिकेशंस सैटेलाइट नेटवर्क के साथ तैयार किया है। Also Read - Qualcomm Snapdragon W5/W5+: फ्लैगशिप स्मार्टवॉच के लिए लॉन्च हुए नए प्रोसेसर, देंगे दमदार बैटरी
सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं
Qualcomm का यह सेटेलाइट कम्यूनिकेशन वाला फीचर्स सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा, लेकिन यह सिर्फ मोबाइल फोन तक ही सीमित नहीं रहेगा। क्वालकॉम इस तकनीक को लैपटॉप, टैबलेट और व्हीकल तक में पहुंचाने की कोशिश करेगी, ताकि इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें। Also Read - Apple नहीं बना पाया खुद का 5G मॉडम, 2023 iPhone में भी होगा Qualcomm का चिप
सेटेलाइट कम्यूनिकेशन के लिए T-Mobile भी कर चुका है ऐलान
बीते साल Apple के अलावा T-Mobile भी सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का ऐलान कर चुका है, जिसके लिए वह स्पेस एक्स का सहारा ले रहा है। इसके लिए कंपनी उन इलाकों तक पहुंचना चाहती है, जहां अभी तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचे हैं। लेकिन अभी यह सर्विस बीटा वर्जन है और रिपोर्ट के मुताबिक, यह इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकती है।
Samsung को लेकर भी आई थी जानकारी
इसके अलावा एक और रिपोर्ट में दावा किया था कि Apple को टक्कर देने के लिए Samsung भी सेटेलाइट कम्यूनिकेशन पर काम कर रहा है। हालांकि अब कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्चिंग को तैयार किया है, लेकिन अभी तक सेटेलाइट कम्युनिकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न ही कंपनी ने इस फीचर को लेकर कोई अपडेट दिया है।