Smartphones with secondary screen Mi 11 Ultra: स्मार्टफोन कंपनियां लगातार नए डिजाइन और यूनीक फीचर्स वाले फोन लाने का प्रयास कर रही हैं, ताकि खुद को ‘भीड़ से अलग’ रख सकें। बड़ी बैटरी, शानदार डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स के बाद फोल्डेबल स्मार्टफोन ने लोगों को अट्रैक्ट किया था। अब फोल्डेबल स्मार्टफोन भी मेनस्ट्रीम में आ गए हैं। इतना ही नहीं, एक से ज्यादा डिस्प्ले वाले फोन भी आ चुके हैं। अब बैक पैनल (पीछे की तरफ) पर सेकंडरी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स की बारी है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Digital Chat Station नाम के एक फेमस टिप्सटर का दावा है कि इस साल कम से कम दो ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें फोन के पीछे की तरफ सेकंडरी डिस्प्ले मिलेगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
हाल में Xiaomi के आने वाले फोन Mi 11 Ultra की लीक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर से साफ हुआ है कि शाओमी के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ कैमरा सेंसर्स के बगल में एक छोटी स्क्रीन दी गई है। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इससे पहले कुछ ऐसे स्मार्टफोन सामने आ चुके हैं, जिनमें एक छोटी सेकंडरी स्क्रीन मिलती है। इस स्क्रीन में नोटिफिकेशन्स, टाइम और वेदर जैसी जानकारियां दिखती हैं। कुछ साल पहले Meizu ने Meizu Pro 7 नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक सेकेंडरी स्क्रीन थी।
टिप्सटर ने बैक पैनल पर सेकंडरी स्क्रीन के साथ इस साल आने वाले जिन दो स्मार्टफोन्स का जिक्र किया है, उनके से एक फोन Mi 11 Ultra होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा है।
Huawei ने पेटेंट कराया है ऐसा डिजाइन
दूसरी ओर, पिछले साल Huawei ने एक स्मार्टफोन डिजाइन को पेटेंट कराया था, जिसमें फोन के बैक पर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक सेकंडरी स्क्रीन है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी का इस तरह का स्मार्टफोन बनाने का कोई प्लान है या नहीं।