Sennheiser ने न्यू Momentum Wireless 3 हेडफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Sennheiser के नए हेडफोन भारत में 34,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए हैं। ब्लूटुथ ये हेडफोन थ्री एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन मोड्स के साथ आते हैं। इसमें ट्रांसपैरेंट हियरिंग फीचर्स है। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर सिस्टम 42mm ट्रांसड्यूसर्स के साथ आते हैं, जो बैलेंस डेप्थ को बराबर रखने में मदद करते हैं। इसमें तीन का बटन का इंटरफेस दिया गया है, जो ऑडियो और कॉल के लिए कंट्रोल प्रोवाइड करता है।
कंपनी ने इसके अलावा हेडफोन में डेडिकेटिड बटन दिया है जिससे आप वॉयस असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। जो लोग इस हेडफोन को खरीदना चाहते हैं वह इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल के जरिए खरीद सकते हैं। Sennheiser Momentum Wireless 3 हेडफोन भारत में ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Also Read - Sennheiser ने ब्लूटुथ इन-ईयर हेडफोन IE 80S BT को किया लॉन्च, जानें कीमत
Sennheiser India के डायरेक्टर (कंज्यूमर सेगमेंट) कपिल गुलाटी ने कहा कि हम पिछले 70 सालों से इनोवेशन और नेक्सट जनरेशन फ्यूचर को अपने प्रॉडक्ट्स के जरिए आकार दे रहे हैं। हमने इसी स्ट्रैटजी पर आगे बढ़ते हुए MOMENTUM Wireless 3 को लॉन्च किया है। हमें उम्मीद है कि इस हेडफोन का ऑडियो एक्सपीरियंस लोगों को पसंद आएगा। इस प्रॉडक्ट को ग्लोबल लेवल पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हमें उम्मीद है कि भारत में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। Also Read - Sennheiser Memory Mic review: Vlog के लिए बेहतरीन वायरलैस मैमोरी माइक
इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Sennheiser ने न्यू वॉयरलैसस ईयरबड “Momentum” को 24,990 रुपये की कीमत में पेश किया था। न्यू “Momentum True Wireless” ब्लूटुथ ईयरफोन आसानी से चार घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इसके अलावा इसे कॉम्पैक्ट केस में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस केस में पावरबैंक इंटीग्रेटिड है। ये ईयरफोन स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट हैं। ईयरबड को स्मार्ट असिस्टेंट जैसे एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट के जरिए आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। Also Read - Sennheiser इवोल्यूशन वायरलैस G4 सिस्टम भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत