साइबर क्रिमिनल अक्सर नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं। इनमें से जाली SMS के माध्यम से लोगों को धोखा देकर उनकी डिटेल लेना और बैंक अकाउंट खाली कर देने की तकनीक काफी पुरानी है। इसी तरह का एक स्कैम State Bank of India (SBI) कस्टमर्स को टारगेट करने के लिए चलाया जा रहा है। Also Read - बैंकिंग SMS अलर्ट की जगह इन-ऐप नोटिफिकेशन क्यों चाहते हैं पेमेंट ऐप्स, यहां जानें जवाब
सरकार ने SBI कस्टमर्स को इस SMS स्कैम की चेतावनी दी है। इस स्कैम में यूजर को एक मैसेज मिलता है, जो इन्हें बताता है कि इनका SBI बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है। यह मैसेज अकाउंट को वापस चालू करने के लिए उनसे बैंकिंग डिटेल के डॉक्युमेंट अपलोड करने के लिए कहता है। Also Read - How to Block SBI ATM Card: SMS और फोन करके इस तरह आसानी से ब्लॉक करें डेबिट कार्ड
सरकर ने बताया कि यह मैसेज झूठा है और SBI कस्टमर को किसी भी सूरत में अपनी बैंकिंग डिटेल साझा नहीं करनी चाहिए। Also Read - SBI ग्राहक हो जाएं सावधान! Yono अकाउंट से PAN लिंक कराने के चक्कर में 'लुट' सकते हैं आप
SBI कस्टमर को ठग भेज रहे हैं फर्जी SMS
सरकार की नोडल एजेन्सी Press Information Bureau (PIB) के फैक्ट चेक पेज @PIBFactCheck ने ट्विटर पर जानकारी दी कि SBI कस्टमर्स को ऐसे SMS भेजे जा रहे हैं, जो इनके अकाउंट के ब्लॉक होने की बात कह रहे हैं।
A message in circulation claiming that your @TheOfficialSBI account has been blocked is #FAKE #PIBFactCheck
▶️ Do not respond to emails/SMS asking to share your personal or banking details.
▶️ If you receive any such message, report immediately at report.phishing@sbi.co.in pic.twitter.com/Y8sVlk95wH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 18, 2022
PIB Fact Check ने बताया कि SBI कभी इस तरह के मैसेज नहीं भेजती है। ट्वीट में SBI कस्टमर्स को सेफ्टी टिप्स भी दी गई हैं।
- आपकी पर्सनल जानकारी या फिर बैंकिंग डिटेल मांगने वले ईमेल/ SMS को कोई जवाब मत दीजिए।
- अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिलता है तो इसके बारे में तुरंत इस ईमेल ऐड्रेस पर रिपोर्ट करिए— report.phishing@sbi.co.in
ट्वीट में PIB Fact Check ने स्कैम SMS का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस मैसेज में कस्टमर को बताया जा रहा है कि इनका SBI बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है। यह आगे कहता है कि अकाउंट को वापस चालू करवाने के लिए कस्टमर को अपने बैंक डॉक्युमेंट अपडेट करने होंगे। इस स्कैम SMS में एक लिंक भी मौजूद है।
जैसा कि सरकारी एजेन्सी ने बताया, यह पूरा प्रक्रम फर्जी है। यह एक तरह का फिशिंग अटैक होता है, जहां एक यूजर से उसकी खास जानकारी लेकर उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है। इसलिए आपको ऐसे मैसेज से सतर्क रहना चाहिए।