Sony A8H Ultra-HD HDR OLED TV को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। सोनी के इस 65 इंच स्मार्ट टीवी को 2,79,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। नया OLED TV सोनी के प्रीमियम टेलीविजन रेंज में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा-एचडी (3840×2160-पिक्सल) OLED डिस्प्ले पैनल दी गई है। यह डिस्प्ले HDR और Dolby Vision फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। सोनी का यह स्मार्ट टीवी सोनी के ऑफलाइन रिटेल स्टोर, मेजर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, Sony के ऑनलाइन पोर्टल shopatsc.com, और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल सोनी ने इस स्मार्ट टीवी को 65-इंच स्क्रीन साइज पर लॉन्च किया है। Sony का यह स्मार्ट टीवी को कंपनी जल्द ही 55-इंच के वेरिएंट में भी पेश कर सकती है। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
Sony A8H OLED TV Price In India
Sony A8H OLED TV स्मार्ट टीवी के 65 इंच स्क्रीन साइट वेरिएंट को 2,79,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। Sony के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की मार्केट में सीधी टक्कर सैमसंग और एलजी के प्रीमियम स्मार्ट टीवी है। OLED स्मार्ट टीवी सेगमेंट में LG से होनी है। एलजी के OLED TVs की रेंज 3,00,000 रुपये से शुरू होती है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Sony A8H OLED TV Specifications
Sony A8H TV स्मार्ट टीवी Ultra-HD (3840×2160-pixel) OLED डिस्प्ले पैनल है, जो HDR और Dolby Vision फॉर्मेट सपोर्ट करता है। सोनी का यह स्मार्ट टीवी वेरियस ऑडियो फॉर्मेट जैसे – Dolby Atmos सपोर्ट करता है। साउंड आउटपुट के लिए इसमें Sony Acoustic Surface Audio टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में स्क्रीन स्पीकर की तरह काम करता है। इस टीवी का कुल साउंड आउटपुट 30W का है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
सोनी का यह स्मार्ट टीवी Android TV प्लेटफॉर्म पर रन करता है। इस टीवी में ऐप्स और डाटा स्टोरेज के लिए 16GB की स्टोरेज दी गई है। इस टेलीविजन में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और Google Play Store सपोर्ट दिया है। Apple AirPlay 2 के साथ इस टेलीविजन में Sony A8H सपोर्ट दिया है। इस टीवी में Sony का X1 Ultimate पिक्चर प्रोसेसर के साथ Triluminos पिक्चर इनहेंसमेंट टेक्नोलॉजी दी है। इस स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश रेट 120Hz है फुल-एचडी रेज्यूलेश और 60Hz में 4K सपोर्ट करता है।