साइबर-शॉट RX100 सीरीज का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने बुधवार को नया साइबर शॉट कैमरा लॉन्च किया है। कंपनी ने RX100 VI कैमरा लॉन्च किया है। इस कैमरे को DSC-RX100M6 मॉडल के तहत पेश किया गया है। नया RX100 VI सभी RX100 मॉडल्स के कैमरे में पहला ऐसा कैमरा है जिसमें मैग्नीफिकेशन जूम लेन्स दिया गया है। यह कैमरा ZEISS Vario-Sonnar T* 24-200mm1 F2.8 – F4.5 लैंस से पैक है। Also Read - Sony ने भारतीय मार्केट में 4 लाख रुपये का 'अल्फा-9टू' कैमरा लॉन्च किया
Also Read - सोनी इंडिया ने 'ए7आर 3' मिररलेस कैमरा किय पेश Also Read - सोनी A7R III फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा भारत में लॉन्च, कीमत: 2,64,990 रुपएसोनी का यह नया साइबर शॉट कैमरा कस्टमर्स को सोनी के सभी स्टोरों पर मिलेगा। इसके अलावा भारत में सोनी के ऑथराइज्ड डिलरों के पास से भी कस्टमर्स इस कैमरे को खरीद सकते हैं। सोनी के इस नए कैमरे की कीमत 90,999 रुपये है। RX100 VI साइबर शॉट कैमरा छह जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सोनी का कहना है कि यह नया कैमरा साइबर शॉट में अभी तक पेश किए सभी कैमरों में सबसे एडवांस है और इसमें ही एचएच जूम लैंस दिया गया हैं। इसके साथ ही इसमें फास्ट हाइब्रिड एएफ प्रणाली है। इस प्रणाली के जरिए इस कैमरे से 4के मूवी रिकार्ड की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि इस कैमरे के लिए नए लैंस लार्ज एप्रेचर को मैंटेन करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
RX100 VI मॉडल में फास्ट हाइब्रिड AF सिस्टम दिया गया है। इसमें 0.3 सेकेंड से भी पहले यह कैमरा लॉक हो जाता है।