Sony ने पिछले साल अक्टूबर में अपने नेक्स्ट जेनेरेशन गेमिंग कंसोल के लॉन्च की ऑफिशियल घोषणा की थी। सोनी के नए गेमिंग कंसोल का नाम PlayStation 5 (PS5) होगा। इसके अलावा बता दें कंपनी ने हाल ही में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) में एक नए प्लेस्टेशन कंट्रोलर के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। इस बार लेटेस्ट कंट्रोलर के डिजाइन में दो नए बटन भी जोड़े गए हैं। Also Read - सोनी ने नए प्लेस्टेशन कंट्रोलर के पेटेंट के लिए आवेदन किया
अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी का यह अपकमिंग PS5 कंसोल SSD टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। Godfall गेम के डेवलपर के मुताबिक, प्लेस्टेशन में शामिल SSD ड्राइव की वजह से गेम का एक्सपीरिएंस काफी अच्छा होगा। बता दें कि Godfall गेम सोनी प्लेस्टेशन 5 का सबसे पहला गेम होगा। Also Read - प्लेस्टेशन 4 व पीसी के लिए मिडिल-अर्थ शैडो ऑफ वॉर गेम लॉन्च
केवल सोनी ही नहीं, Microsoft भी अपना लेटेस्ट XBox कंसोल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दोनों ही कंपनियों ने अपनी तरह से अपने कंसोल में SSD देने की योजना पर काम कर रही है, लेकिन SomagNews वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, गेम डेवलपर्स का कहना है कि इन कंसोल में NMVe SSD टेक्नोलॉजी है, जो इन नेक्स्ट जेनरेशन कंसोल में दमदार परफॉर्मेंस देगी और इसकी वजह से गेम इंस्टॉल होते समय कुछ सेकंड्स लगेंगे।
Godfall के डेवलपर्स का कहना है कि यह SSD गेम में बेहतरीन डिटेल्स देने में मदद करती है और इसकी वजह से गेम फास्ट लोड होता है। दोनों ही कंपनियां अपने कंसोल में भले ही SSD टेक्नोलॉजी दे रही हो, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि PS5 कंसोल Xbox One Series X के मुकाबले एक स्टेप आगे रह सकता है। इसके पीछे का कारण सोनी की ReRAM टेक्नोलॉजी होगी। इस टेक्नोलॉजी को DRAM के मुकाबले कम पावर चाहिए होती है। सोनी अपने नए PS5 में थोड़ी ReRAM का इस्तेमाल करेगा, जो SSD की स्पीड को बढ़ाएगा। इसका फायदा गेम डेपलपर्स को भी होगा और वें सॉफ्टवेयर की मदद से गेम को फास्ट बना सकते हैं।