Sony ने X-सीरीज के सबसे पावरफुल और लाउडेस्ट वायरलेस स्पीकर SRS-XV900 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर आकर्षक लाइट के साथ आता है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए बटन से लेकर DJ कंट्रोल तक का सपोर्ट दिया गया है। इसके अतिरिक्त सोनी के नए स्पीकर में दमदार बास मिलता है, जो क्रिस्टल क्लियर साउंड प्रोड्यूस करता है। आइए जानते हैं एसआरएस-900 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में… Also Read - PlayStation 5 Pro अप्रैल में दे सकता है दस्तक, इस खास तकनीक से होगा लैस
डिजाइन
Sony SRS-XV900 स्पीकर की cylindrical शेप है। इसका वजन 26.6 किलोग्राम और डायमेंशन 410mm x 880mm x 439 mm है। यह स्पीकर बिल्ट-इन हैंडल और व्हील्स के साथ आता है, जिससे यूजर इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसके टॉप-पैनल में बटन लगे हैं। इनकी मदद से म्यूजिक और लाइट को कंट्रोल किया जा सकता है। Also Read - 27 इंच की स्क्रीन के साथ Sony का शानदार गेमिंग मॉनिटर लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
मिलते हैं ये शानदार फीचर
सोनी ने अपने नए पार्टी स्पीकर Sony SRS-XV900 में क्रिस्टल क्लियर साउंड के लिए 4-वे बास के साथ Jet Bass बूस्टर का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा स्पीकर में TV साउंड बूस्टर की सुविधा भी मिलती है, जिससे यूजर टीवी के वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा वायरलेस स्पीकर में USB-A, ऑप्टिकल डिजिटल इनपुट और ब्लूटूथ फास्ट पेयर जैसे स्पेक्स भी दिए गए हैं। Also Read - CES 2023 में Samsung, Dell और LG समेत कई कंपनियां करेंगी ये बड़ी घोषणाएं, जानें कब शुरू हो रहा इवेंट
बैटरी बैकअप
कंपनी का दावा है कि Sony SRS-XV900 की बैटरी 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इसका कुल प्ले-बैक टाइम 25 घंटे का है। इसके अलावा स्पीकर में स्मार्टफोन चार्ज करने की सुविधा भी मिलती है।
कितनी है कीमत
Sony SRS-XV900 वायरलेस स्पीकर की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। इस स्पीकर को कंपनी के आधिकारिक सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है।
जुलाई में लॉन्च हुआ यह दमदार स्पीकर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस साल जुलाई में SRS-XG300 स्पीकर को पेश किया था। इस स्पीकर को IP67 की रेटिंग मिली है। पावर के लिए स्पीकर में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होकर 25 घंटे तक काम करती है। जबकि 10 मिनट चार्ज में 70 मिनट का प्ले-बैक टाइम मिलता है। वहीं, यह स्पीकर दमदार बास और स्टीरियो मोड जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।