Sony Xperia 1 II को फरवरी में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का एक पावरफुल फोन था, जिसे Snapdragon 865 SoC और 8GB RAM के साथ पेश किया गया था। हालांकि अब रिपोर्ट है कि इस फोन का एक हाई एंड वेरिएंट जल्द ही मार्केट में पेश हो सकता है। कंपनी इस फोन का 12GB रैम वेरिएंट पेश कर सकती है। यह फोन पहले ही ताइवान में स्पेशल कॉन्फिग्रेशन के साथ आ चुका है। Also Read - Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का भारत में क्रेज, पहली सेल में मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
Also Read - OPPO Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और 12GB RAM
Sony Xperia 1 II हाई एंड वेरिएंट के लॉन्च से पहले यह वेरिएंट पॉप्युलर बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। इसकी लिस्टिंग से स्मार्टफोन की कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलती है। यह डिवाइस Sony XQ-AT42 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है, जिसमें पता चलता है कि फोन को 12जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन के मदरबोर्ड को Kona के नाम से बताया गया है, ऐसे में संकेत मिलता है कि ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 (Qualcomm Snapdragon 865) चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
Sony Xperia 1 II को एंड्रॉइड 10 के पेश किया जा सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि न्यू मॉडल नंबर को सिंगल कोर में 908 और मल्टी कोर टेस्ट में 3387 का स्कोर मिला है। इससे पहले इसके 8जीबी रैम वेरिएंट को सिंगल कोर में 895 और मल्टी कोर टेस्ट में 3,225 का स्कोर मिला था। ऐसे में 12जीबी रैम वेरिएंट पहले से ज्यादा पावरफुल होगा।
Sony Xperia 1 II specifications
Sony Xperia 1 II में 21:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में 6.5 इंच OLED पैनल के साथ 4K HDR रिजॉल्यूशन है। फोन की स्क्रीन Gorilla Glass 6 से प्रोटेक्टिड है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सलका प्राइमरी कैमरा है, जो 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल टेलीफोट और 3D ToF सेंसर के साथ आता है। फोन में कंपनी ने 4,000 mAh बैटरी दी है।