Sony अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia 5 II को 17 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पहला ऑफिशियल रेंडर सामने आया है। इसका डिजाइन Xperia 1 II से इंस्पायर्ड है। Sony Xperia 5 II का यह रेंडर टिप्स्टर Evan Blass ने शेयर की है। नए रेंडर्स में फोन के ब्लैक और ग्रे एडिशन को देखा जा सकता है। Also Read - Sony Xperia 5 II में कैमरा को कूल करने के लिए दी गई है ग्रेफाइट शीट, टियरडाउन वीडियो में चला पता
इस प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस के सामने आए रेंडर में फोन के टॉप और बॉटम में मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। फोन में में किसी भी तरह का नॉच या कट आउट नहीं दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेश्यो 21:9 रखा गया है जो कि ईजी टू यूज होगा। Sony Xperia 5 II के बैक में ZEISS T* मार्क किया गया है जो कि दूसरे और तीसरे कैमरा सेंसर्स के बीच में है। डिवाइस के राइट कॉलम में वॉल्यूम कंट्रोल्स देखे जा सकते हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। यह डिवाइस ब्लैक और ग्रे के अलावा ब्लू कलर में भी आ सकता है। Also Read - Sony Xperia 5 II दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
Sony Xperia 5 II के अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो ये 6.1 इंच के OLED HDR+ डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। इसके अलाव ये कंपनी का पहला डिवाइस होगा जिसे 120Hz के हाई रिफ्रेश रेश्यो वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके डिस्प्ले का टच सैम्पल रेट 240Hz तक हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकेगी। Also Read - Sony Xperia 5 II स्मार्टफोन हो सकता है 17 सितंबर को लॉन्च, जानिए क्या होंगी खूबियां

Sony Xperia 5 II के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का टेलिफोटो सेंसर और 12MP का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी और USB फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह डिवाइस Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।