Sony Xperia 5 II को पिछले महीने पेश किया गया था। यह जापान की कंपनी सोनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट के अलावा ये फोन कई अट्रैक्टिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यूट्यूब चैनल PCB Review ने Sony Xperia 5 II के इंटरनल को अपने फस्ट लुक में दिखाया है। इस टियरडाउन वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन के इंटरनल कंपोनेंट को कैसे अरेंज किया गया है।
फोन के बैक कवर को जब आप हटाते हैं तो इसमें ग्रेफाइट शीट की लेयर को देखा जा सकता है। यह फोन को ठंडा करने के लिए दी गई है। कंपनी ने इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा स्क्रीन के पीछे कंपनी ने फोन में कॉपर टेप दी है, जिससे यह मिड फ्रेम में हीट को ट्रांसफर करती है। Also Read - Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का भारत में क्रेज, पहली सेल में मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
Sony Xperia 5 II Price
यह स्मार्टफोन 899 यूरो (लगभग 78 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर में यूरोपीय बाजार में उपलब्ध होगा, जबकि अमेरिकी बाजार में यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रे और पिंक कलर में उपलब्ध होगा। यह फोन इस साल के अंत में सेल पर उपलब्ध होगा, सोनी ने इस तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 949 डॉलर (लगभग 70 हजार रुपये) की कीमत अमेरिकी बाजार में 4 दिसंबर को उपलब्ध होगा। Also Read - OPPO Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और 12GB RAM
Sony Xperia 5 II Features, Specifications
Sony Xperia 5 II स्मार्टफोन 128 जीबी की UFS स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, dual-band Wi-Fi, GPS/ A-GPS, Bluetooth 5.1, a 3.5mm headphone jack, NFC और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट चार्जिंग दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है फोन 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
डुअल सिम सपोर्ट वाला Sony Xperia 5 II स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Full-HD+ (1,080×2,520 pixels) OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच स्कैन रेट के साथ आता है। इसमें 21:9 का आस्पेक्ट रेशियो और HDR का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन octa-core Snapdragon 865 SoC और 8GB रैम के साथ आता है। फोटो के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जो ऊपर की बेजल में लगा हुआ है।